UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है, इस चुनाव में टोटल 395 वोट पड़े हैं. इसके साथ ही इस चुनाव में यूपी के एकमात्र बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है. अब इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस और बसपा के साथ जो गठबंधन की अटकलें थी वह खत्म हैं. क्योंकि माना जा रहा था कि बसपा विधायक I.N.D.I.A उम्मीदवार विधायकों को वोट देंगे, लेकिन उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है.


हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले ही साफ कर दिया था कि बसपा यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर मायावती ने एक्स पर लिखा था-"आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आएदिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है."


बता दें कि कांग्रेस का मन था कि यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने. हालांकि मायावती ने पहले ही साफ कर दिया है कि सपा-कांग्रेस का वोट बसपा को ट्रांसफर नहीं होता है. इसलिए इस गठबंधन से बसपा को कोई फायदा नहीं होगा. माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और बसपा के गठबंधन नहीं होगा.


साल 2019 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस को महज एक सीट पर जीत मिली थी.  वहीं बसपा ने इस चुनाव में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब यूपी में कांग्रेस-सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और यूपी की 17 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार जल्द ही मैदान में उतारेगी. वहीं बाकी सीटों पर सपा उम्मीदवारों को कांग्रेस समर्थ देगी.


Rajya Sabha Election 2024: 'सपा का भविष्य अंधकारमय', राज्यसभा चुनाव के वोटिंग के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा