UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 27 फरवरी 2024, मंगलवार को मतदान होगा. इस चुनाव 1 सीट के लिए 37 वोटों की जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी ने सात और समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. बता दें आठवें कैंडिडेट के लिए बीजेपी के पास 8 और तीसरे कैंडिडेट के लिए सपा के पास 2 वोट कम है.
इन सबके बीच चार राजनीतिक दलों के 8 - 11 विधायकों को लेकर सस्पेंस बरकरार है. ये 8 विधायक, भारतीय जनता पार्टी या सपा में से किसी का गेम बिगाड़ सकते हैं. जिन पार्टियों के विधायक पर सस्पेंस है उसमें बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक है.
यूपी में राज्यसभा चुनाव
विधायकों की कुल संख्या | 403 |
खाली सीट | 4 |
विधायक को वोटिंग की अनुमति नहीं | 1 (SP के इरफान सोलंकी) |
वोट डालने वाले कुल विधायक | 398 |
BSP के विधायक उमाशंकर सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश पांडेय को लेकर सस्पेंस है. इसके अलावा सोमवार को सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने दावा किया कि सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी, बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के प्रत्याशी को वोट करेंगी. ऐसे में अब सपा के 2 विधयाकों को लेकर आशंका है. वहीं पल्लवी पटेल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किसके प्रत्याशी को वोट करेंगी. दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख भले ही बीते दिनों अपने विधायकों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने से मिलकर आए हों लेकिन उनके भी दो विधायकों को लेकर दावा है कि वह सपा के प्रत्याशी को वोट कर सकते हैं. इसके
राज्यसभा चुनाव का गणित
राज्यसभा चुनाव में वोटर विधायक | 398 |
1 सीट पर जीत के लिए चाहिए | 37 |
SP को 3 सीट के लिए चाहिए | 111 |
'INDIA' के कुल विधायक | 109 |
BJP को 8 सीट के लिए चाहिए | 296 |
NDA के पास कुल विधायक | 288 |
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के भी 9 में से तीन विधायकों पर सस्पेंस जारी है. इस बीच बता दें यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग कल है. BJP ने 8 और समाजवादी पार्टी ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. BJP के 8वें उम्मीदवार की वजह से वोटिंग की नौबत आई है. समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की जीत पर शक है. वोटिंग से पहले दोनों खेमे अपनी-अपनी ताकत दिखा रहे हैं. राजा भैया ने एलान किया है कि उन की पार्टी NDA उम्मीदवारों को वोट देगी.
यूपी से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार
आरपीएन सिंह
सुधांशु त्रिवेदी
चौधरी तेजवीर सिंह
साधना सिंह
अमरपाल मौर्य
संगीता बलवंत
नवीन जैन
संजय सेठ
SP के राज्यसभा उम्मीदवार
जया बच्चन
रामजी लाल सुमन
आलोक रंजन
इन सबके बीच दोनों ही गुटों ने सोमवार रात नेताओं को डिनर पर बुलाया है और माना जा रहा है कि इसी में सब कुछ तय हो जाएगा कि कौन किसके पाले में जाएगा.