UP Rajya Sabha Election: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव वोट डाल चुके हैं. यूपी की 10 राज्य सभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें बीजेपी की तरफ से आठ और समाजवादी पार्टी की तरफ से तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. खास ये है कि दोनों दलों के बीच एक राज्यसभा सीट पर जंगी मुकाबला देखा जा रहा है. इसी समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
राज्यसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम साबित दिखाई नहीं दे रहा है. राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने एनडीए को वोट दिया है तो वहीं कई नेता इस चुनाव से गैर हाजिर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने क्रास वोटिंग की है उनमे राकेश पांडेय ( NDA वोट दिया ), राकेश प्रताप सिंह ( NDA वोट दिया ), अभय सिंह ( NDA वोट दिया ), विनोद चतुर्वेदी ( NDA वोट दिया ), मनोज पांडेय ( NDA वोट दिया ), पूजा पाल ( NDA को वोट दिया ), इसके अलावा महाराजी देवी ( गैर हाजिर ) और आशुतोष मौर्य ( गैर हाजिर ) रहे.
दरअसल वोट करने से पहले समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ पहुंचे अभय सिंह ने बातों ही बातों में इस बात इशारा कर दिया था. अभय सिंह ने कहा था कि वोट किसी को बताकर नहीं दिया जाता है. प्रभु श्री राम के सवाल पर अभय सिंह ने कहा कि हम तो उसी कुल खानदान के हैं. दरअसल बीजेपी को अपने 8 प्रत्याशियों को जिताने के लिए 296 मतों की आवश्यकता है , जबकि समाजवादी पार्टी को अपने विधायकों को जिताने के लिए 111 मतों की आवश्यकता है. सपा नेताओं की क्रास वोटिंग के बाद अब इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि समाजवादी पार्टी कितनी राज्यसभा की सीट जीतने वाली है.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'अब सब कुछ साफ है, तीसरी सीट...'