UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में कांटे का मुकाबला हो रहा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी अपने आठवें प्रत्याशी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने तीसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक रामनरेश अग्निहोत्री ने आज विधायकों के नाम व्हिप भी जारी की है.
सोमवार रात भाजपा और सपा दोनों की तरफ से डिनर पॉलिटिक्स की गई. इस दौरान सभी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट देने के लिए अपने दलों के साथ-साथ अन्य समान विचार धारा वाले दलों के विधायकों को डिनर पर आमंत्रित किया था. इस डिनर पॉलिटिक्स में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के तो विधायक लोकभवन पहुंचे, लेकिन वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए डिनर में सपा के 7 से 8 विधायकों के गैर हाजिर होने की बात सामने आई है. ऐसे में क्रॉस वोटिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं.
भाजपा के विधायक ऐसे जायेंगे वोट करने
भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को वोट देने के लिए एनडीए के सभी विधायकों को मतदान के लिए सचिवालय में सरकार के 8 प्रत्याशियों के लिहाज से 8 अलग अलग मंत्रियों के कक्ष में एकत्रित होने को कहा है. इसमें मतदान के लिए पांच-पांच की टोली में विधायक मतदान करने जाएंगे. विधायकों के मतदान करने जाते समय एक-एक प्रभारी भी उनके साथ जाएगा.
सपा के विधायक ऐसे जायेंगे वोट करने
समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय बुलाया है और यहीं से विधायकों को उम्मीदवारों का कोटा आवंटित किया जाएगा . यहीं कार्यलय पर सपा विधायकों को ये समझाया जाएगा कि कौन विधायक किसको और किस वरीयता में वोट देगा , इसके बाद सभी विधायक विधान भवन पहुंचकर वोट करेंगे.
क्या है वोट का समीकरण
राज्यसभा चुनाव में आज हो रही वोटिंग के लिए भाजपा को अपने 8 प्रत्याशियों को जिताने के लिए 296 मतों की आवश्यकता है , तो वहीं समाजवादी पार्टी को अपने विधायकों को जिताने के लिए 111 मतों की आवश्यकता है . मौजूदा स्थिति में भाजपा के पास एनडीए के घटक दलों के साथ समर्थित दलों का कुल 287 वोट हैं ,इस लिहाज से भारतीय जनता पार्टी को 9 अतिरिक्त मत चाहिए तो वहीं समाजवादी पार्टी के पास कांग्रेस को लेकर के कुल 108 वोट है और ऐसे में सपा को तीसरी सीट अपने खाते के पाने के लिए तीन अतिरिक्त वोट चाहिए.
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: सपा विधायक के घर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री से फोन पर कराई बात