UP Politics: यही रात अंतिम... डिनर पॉलिटिक्स तय करेगी कल का राज्यसभा चुनाव? राजा भैया को सपा ने भी बुलाया
UP Rajya Sabha Elections: यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए आज की रात अंतिम है और कल मतदान के बाद दे रात तक परिणाम आने के आसार हैं. राजा भैया, दोनों दलों की पसंद बनकर उभरे हैं.
UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने खेमे के विधायकों को डिनर पर बुलाया है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पार्टी के सभी मंत्रियों, सभी विधायकों और सहयोगी दलों के विधायकों, मंत्रियों को इस डिनर में बुलाया है. मुख्यमंत्री की तरफ से यह डिनर रात 8:00 बजे लोक भवन में आयोजित किया जाएगा . वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से भी एक डिनर का आयोजन किया गया है. ये डिनर सपा कार्यालय पर रात आठ बजे आयोजित किया गया है. इस डिनर में सपा ने अपने साथ अपने पाले के विधायकों को आमंत्रित किया है.
राजा भैया को दोनो दलों ने किया आमंत्रित
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख राजा भैया को दोनो दलों ने किया आमंत्रित. राजा भैया की पार्टी में दो विधायक हैं, एक राजा भैया खुद और एक बाबागंज सीट से विधायक. इन दोनो को अपने पाले में करने के लिए सपा और भाजपा लगी हुई है. दोनो दलों के प्रमुख से राजा भैया की बातचीत हो गई है. पर आज ओम प्रकाश से राजा भैया की मुलाकात के बाद ये तय हो गया है की राजा भैया भाजपा द्वारा दिए जा रहे आमंत्रण में जायेंगे. हालांकि सभी को रात की उन तस्वीरों का इंतजार है.
सपा के पास ये वोट
समाजवादी पार्टी के पास अपनी पार्टी के वोट के साथ साथ पल्लवी पटेल के वोट की भी स्वीकृति मिल गई है. वहीं कांग्रेस की तरफ दो विधायक भी इस डिनर में शामिल होंगे. ये सभी सपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देंगे.
ये चल रहे आगे
आखिरी प्रत्याशी के रूप में भाजपा की तरफ से संजय सेठ तो सपा से आलोक रंजन चुनाव लड़ रहे हैं. सूत्रों की माने तो संजय सेठ अभी तक आगे चल रहे हैं.
डिनर पॉलिटिक्स के मायने
डिनर पॉलिटिक्स से दोनो दल के नेता अपने पाले में आने वाले नेताओं को कुछ लुभावने वादे कर सकते हैं. कुछ को आने वाले दिनों में विधान परिषद के नाम पर तो कुछ को लोकसभा चुनाव में सीट का ऑफर दिया जा सकता है.