Rajya Sabha Election 2024 Voting: राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी में मंगलवार को वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के विधायकों की सोमवार को ट्रेनिंग होगी. इससे पहले बीजेपी खेमें ने अपने विधायकों को एकजुट करने की पूरी तैयारी कर ली है. हर सहयोगी दलों के विधायकों ने अपने पार्टी प्रमुख के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.
राज्यसभा चुनाव के लिये NDA के विधायक की सोमवार को ट्रेनिंग होगी. अपने पार्टी प्रमुखों से प्राप्त आदेशों के बाद सभी विधायक लखनऊ रविवार को देर रात तक पहुंच गये हैं. अब सोमवार को इन विधायकों की ट्रेनिंग लोकभवन में की जाएगी. इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के अलावा अपन दल एस के आशीष पटेल, संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर मौजूद रहेंगे.
ऐसे दी जाएगी ट्रेनिंग
इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और बीजेपी खेमें के कई मंत्री मौजूद रहेंगे. राज्य में दस सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इसके लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले तैयारी के मद्देनजर सोमवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान विधायकों को डमी मतपत्रों के माध्यम से वोटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
राज्यसभा चुनाव में भाजपा के आठ प्रत्याशी मैदान में हैं, इसमें सात प्रत्याशी तो अपने दम पर जीता लें लेकिन आठवें के लिये सेंधमारी करनी पड़ेगी. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक डमी पत्र से वोट देने का अभ्यास बीते शनिवार को ही कर लिया है. सोमवार को शाम पांच बजे अखिलेश यादव ने अपने विधायकों की बैठक पार्टी ऑफिस पर बुलाई है.
वहीं बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा और निषाद पार्टी के विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात कर एनडी प्रत्याशी के प्रति विश्वास जताया है. दूसरी ओर आरएलडी के सभी 9 विधायक थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री लोकभवन में मुलाकात करेंगे. जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान किया है.