Dimple Yadav News: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है और इस चुनाव में कुल 395 वोट पड़े हैं. थोड़ी देर में ही इस चुनाव के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे. यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जिसे लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने बिना नाम लिए निशाना साधा है. सपा सांसद डिंपल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि लोग समय के चक्र का इंतजार करें.


सपा सांसद डिंपल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "जिन लोगो ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं. वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें." वहीं राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. सपा मुखिया ने कहा था कि जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद ही उसमें गिरते हैं.






बता दें कि राज्यसभा चुनाव में सपा ने प्रसिद्ध अभिनेत्री जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि सपा के तीसरे उम्मीदवार की जीत का खेल खुद सपा विधायकों ने ही बिगाड़ दिया. सपा के कुछ विधायकों ने सपा नहीं बल्कि बीजेपी को वोट दिया. जिसे लेकर सपा के तीसर उम्मीदवार की जीत असंभव नजर आ रही है.


राज्यसभा चुनाव में सपा इन विधायकों ने बिगाड़ा खेल 


राकेश पांडेय (NDA वोट दिया) 
राकेश प्रताप सिंह (NDA वोट दिया) 
अभय सिंह (NDA वोट दिया)  
विनोद चतुर्वेदी (NDA वोट दिया)  
मनोज पांडेय (NDA वोट दिया)  
पूजा पाल (NDA को वोट दिया)
आशुतोष मौर्य (NDA को वोट दिया) 
महाराजी देवी (गैर हाजिर रहीं)


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की उम्मीद टूटी, अब नहीं हो पाएगा BSP से गठबंधन? जानें- क्यों?