Rajya Sabha Elections Results 2024: यूपी से आया राज्यसभा चुनाव का पहला रिजल्ट, सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट पाकर जीते
Rajya Sabha Elections Results: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जैसे ही मतगणना शुरू हुई, वैसे ही बवाल हो गया. इसके बाद मतगणना रोकी गई और फिर से मतगणना शुरू हुई.
UP Rajya Sabha Elections Results 2024: उत्तर प्रदेश की दस राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. वहीं इस चुनाव का पहला रिजल्ट भी सामने आ गया है, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी की जीत हो चुकी है. बीजेपी उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी 38 वोट पाकर राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं. वहीं संजय सेठ मजबूत स्थिति में हैं और अबतक 29 वोट मिल चुके हैं, इसके साथ ही सपा उम्मीदवार आलोक रंजन को अब तक 15 वोट मिले हैं.
बवाल के बाद फिर से शुरू हुई वोटों की गिनती
यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जैसे ही मतगणना शुरू हुई, वैसे ही बवाल हो गया. इसके बाद मतगणना रोकी गई और फिर से मतगणना शुरू हुई. राज्यसभा चुनाव में कुल 395 वोट पड़े थे. बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने जीत के प्रति आशान्वित होने की बात कही थी. मतदान की पूर्व संध्या पर डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अंकगणित को दुरुस्त करने का दांव खेला गया था. क्रॉस वोटिंग ने सपा का विधानसभा में गणित बिगाड़ दिया.
सपा के बागियों ने बिगाड़ा विधानसभा में गणित
सपा के कई विधायकों ने पाला बदलकर एनडीए को वोट किया. शिवपाल सिंह यादव की सख्त चेतावनी का भी बागियों पर असर नहीं हुआ. बता दें कि 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में होने से कांटे की टक्कर हो गई थी. आठवें प्रत्याशी के रूप में बीजेपी ने संजय सेठ को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया था. सुभासपा भी क्रॉस वोटिंग रोकने में नाकाम रही. 6 विधायकों में से 5 ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का भरोसा दिलाया था. सुभासपा के एक विधायक का वोट सपा के खेमे में चला गया. हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए के प्रति एकजुटता दर्शाता हुए बीजेपी के पक्ष में वोट देने की बात कही.