UP News: राज्य सभा चुनाव में बीजेपी ने अपना 8वां प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. वहीं सपा के लिए इस चुनाव में तीसरे प्रत्याशी की जितना मुश्किल साबित हो रहा है. क्योंकि सपा का एक विधायक जेल में बंद है. जिसके चलते राज्यसभा चुनाव में सपा के तीसरे प्रत्याशी के लिए बढ़ रही मुसीबत, राज्यसभा चुनाव में एक सीट पर 37 विधायकों के वोट की जरूरत होती है. लेकिन इस आंकड़े के सपा का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है.
आंकड़ों की बात की जाए तो जहां भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में अपने 8 प्रत्याशी उतार दिए हैं. तो वहीं सपा ने अपने तीन सीटों पर प्रत्याशी तैयार किया है. लेकिन सपा के 108 विधायक इस टेस्ट सीट के समीकरण को खराब कर रहे हैं. दरअसल, एक राज्यसभा प्रत्याशी पर 37 विधायकों की जरूरत होती है. जो इस चुनाव में एक प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करते हैं. वहीं सपा के पास मौजूद 108 विधायक होने से सपा की तीसरी सीट संशय में दिखाई दे रही है. अब सपा को जीत के लिए 111 विधायकों के वोटों की जरूरत है. तब जाकर सपा अपने तीनों प्रत्याशी जीता पाएगी.
सपा को तीन विधायक की जरूरत
सपा के पास कुल 108 विधायक है. उसे अपने तीन सीट के लिए 111 विधायकों की जरूरत है. अब इस आंकड़े में सपा तीन विधायकों से पीछे है. लेकिन सपा कांग्रेस के बीच में गठबंधन की बात बनती है. तो शायद कांग्रेस के अपने दो विधायक देकर सपा की कुछ दिक्कत कम कर सकती है. वहीं पल्लवी पटेल ने साफ कर दिया है कि हो सपा के लिए राज्यसभा में वोट नहीं करेंगी. जिससे सपा अपने तीसरे प्रत्याशी के लिए चिंतित है. वही कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी पिछले लंबे समय से जेल में बंद है.
चुनाव आयोग से कोई गाइडलाइन नहीं
चुनाव आयोग और सरकार की ओर से अभी तक ऐसी कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है. जिससे ये साफ हो जाए की जेल या न्यायिक हिरासत में रहने वाला कोई प्रतिनिधि बाहर निकल कर अपना वोट कर सके मौजूदा हालात को देखते हुए अभी सपा विधायक बाहर आकर वोट करने की संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में जेल में बंद सपा विधायक शायद इस चुनाव में अपना वोट नहीं कर पाएंगे. जिससे सपा का राज्यसभा में तीसरे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करना कठिन बना हुआ है.
ये भी पढ़ेें: UP News: संभल में कल्कि मंदिर निर्माण की अड़चन दूर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में सुनाया फैसला