Uttar Pradesh politics: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने राहुल गांधी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने जलियांवाला बाग के पुनर्निमाण को लेकर निशाना साधा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण किये जाने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कहा था कि यह शहीदों का अपमान और यह वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता.


बीजेपी के राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम ने राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार पर हमला करते हुए कहा कि वो लोग हमेशा देश के लोगों को अपमानित करते आये हैं. ये लोग इस तरह की भाषा और इस तरह के ट्वीट करते हैं. उन्होंने कहा कि इतनी पुरानी पार्टी के नेता होने के बाद भी वो हर चीज में राजनीति ढूंढते है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, उनके द्वारा ऐसे प्रधानमंत्री के विषय मे कहा गया है जिन्होंने स्वयं को देश को समर्पित कर दिया, वो इस तरह के ट्वीट करके देश के लोगों को और देश को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.


वहीं जमीयत उलेमा ए हिन्द के मौलाना अरशद मदनी के को-एजुकेशन को गलत ठहराने वाले बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'मदनी के घर में दो तरह की सोच है, उनके भाई जरूर इसका जवाब देंगे और अरशद मदनी कट्टर सोच के व्यक्ति हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है उनकी सोच पीछे धकेलने वाली है, इसे ठीक नहीं कहा जा सकता है. ये पुराने जमाने में ले जाने वाली बात है.'


उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी द्वारा मथुरा में सोमवार को दिए गए सुझाव को सही ठहराया है, जफर इस्लाम ने कहा कि सभी धर्म के लोग मांस खाते हैं पर योगी जी ने धार्मिक स्थानों से शराब और मांस की दुकानों का दूर करने का सुझाव दिया है, सभी तबके के लोगों को इसका सम्मान करना चाहिए.


इसे भी पढ़ेंः
Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- मैं लखनऊ का सेवक, यहां का यातायात सुधारने का है सपना


Primary Schools Reopening: कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुलेंगे स्कूल, लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई


यह भी पढ़ेंः