Rajya Sabha Election 2024: यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा की जीत और सपा के विधायकों के हिट विकेट होने से सपा की साइकिल चक्रव्यूह में फंस गई है. सपा के सात विधायकों ने जहां क्रास वोटिंग कर खेला कर दिया तो वहीं इस चुनाव ने लोकसभा चुनाव की पिच तैयार कर दी है. माना जा रहा है कि ये परिणाम लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल मैच की तरह ही है. क्योंकि जनप्रतिनिधियों के इस चुनाव में भाजपा के बाउंसर के आगे सपा चारों खाने चित हो गई. भाजपा खेमे में जश्न मन रहा है तो वहीं सपा खेमे में मायूसी है.
यूपी में राज्य सभा के चुनाव में भाजपा की शानदार परफॉर्मेंस से इंडिया गठबंधन के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके विधायकों की क्रास वोटिंग से झटका लगा है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सीटों पर बढ़त के साथ जीत का सपना देख रहे अखिलेश यादव अब राहुल गांधी के साथ मिलकर इस चुनाव में पूरा दमखम लगाने के मूड में हैं. यूपी में पिछले चुनाव में बढ़त लेने का दावा करने वाले अखिलेश यादव को पूरी उम्मीद भी है, कि इस चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन के साथ काफी अच्छा परिणाम लेकर आएगी.
क्रॉस वोटिंग से लगा सपा को झटका
राज्यसभा चुनाव के परिणाम के साथ उनके विधायकों के क्रॉस वोटिंग से पार्टी के अंदरूनी खेमे में खलबली मच गई है. लोकसभा चुनाव के पहले आए राज्यसभा चुनाव के इस परिणाम से जहां राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. तो वहीं भाजपा खेमे में लोग काफी खुश हैं. आम जनता के बीच भी राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत की सुगबुगाहट है. राज्यसभा चुनाव को सेमीफाइनल मानने वाले जानकारों की मानें तो पश्चिम में सपा और कांग्रेस के गढ़ से विधायकों के क्रॉस वोटिंग का खामियाजा गठबंधन और विपक्ष को पूर्वी यूपी में भी भुगतना पड़ सकता है.
बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह
पूर्वी यूपी के गोरखुपर-बस्ती मंडल की बात करें, तो यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप कर दिया था. गोरखपुर लोकसभा सदर सीट पर भाजपा के सांसद रवि किशन और बांसगांव लोकसभा सीट पर भी भाजपा के कमलेश पासवान सांसद हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट पर भाजपा के विजय दुबे, देवरिया सदर लोकसभा सीट पर भाजपा के रमापति राम त्रिपाठी, महराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा से केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी सांसद हैं. संतकबीरनगर से भाजपा से प्रवीण निषाद, सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा के जगदंबिका पाल सांसद हैं. वहीं बस्ती जिले से भाजपा के हरीश द्विवेदी सांसद हैं. सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा के रविन्द्र सांसद हैं.
सीएम योगी का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में ही पिछले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 9 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाकर ये साबित कर दिया था कि सीएम योगी के गढ़ में किसी की नहीं चलेगी. ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वांचल की सीटों पर राज्यसभा चुनाव के परिणाम का असर दिखाई दे सकता है. क्योंकि पूर्वी यूपी के गोरखपुर और आसपास के जिलों में सीएम योगी और भाजपा का जनाधार काफी अच्छा है. यूपी में अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस को जहां लोकसभा चुनाव में पूर्वी यूपी में भी मुंह की खानी पड़ सकती है. तो वहीं राज्यसभा चुनाव का परिणाम सपा को भी नुकसान पहुंचा सकता है.
UP Politics: BJP की गुगली में सपा का हिटविकेट! चक्रव्यूह में फंसी साइकिल, लोकसभा चुनाव से पहले लगा तगड़ा झटका
नीरज श्रीवास्तव
Updated at:
28 Feb 2024 07:51 AM (IST)
UP Politics: यूपी में भारतीय जनता पार्टी के आठों उम्मीदवारों की जीत के बाद पार्टी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है. वहीं सपा खेमे में मायूसी छाई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
NEXT
PREV
Published at:
28 Feb 2024 07:51 AM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -