लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव में जीत की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है. समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव से लेकर भाजपा के आठ और बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम संसद के उच्च सदन के लिये निर्विरोध चुने जाएंगे. दो नवंबर को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. इसके बाद सांसदों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी जाएगी.


वहीं, बीएसपी के उम्मीदवार रामजी गौतम का पर्चा आज जांच में सही पाया गया. निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि बसपा उम्मीदवार को रोकने के लिये निर्दलीय प्रत्याशी को खड़ा किया है.


आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों के लिये अपने आठ उम्मीदवारों को ही उतारा था. वहीं, समाजवादी ने एक सीट पर राम गोपाल यादव को दोबारा मौका दिया था. अब ये सीटें निर्विरोध ही निकल जाएंगी.


ये भी पढ़ें.


UP: अखिलेश यादव ने मायावती को दिया बड़ा झटका, 8 विधायकों से मुलाकात कर बीएसपी में लगाई सेंध