Amethi News: अमेठी के गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को अपना आमरण अनशन खत्म किया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सिविल अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती विधायक राकेश सिंह को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन खत्म कराया. खुद अखिलेश यादव ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से फोन पर बातचीत की.
राकेश सिंह अपने क्षेत्र की दो सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर 31 अक्टूबर को अनशन पर बैठे थे. बाद में उन्होंने 3 नवंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया था. कुछ दिन पहले डॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुलिस ने राकेश सिंह को गांधी प्रतिमा के सामने से उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया था. राकेश सिंह का अनशन तो खत्म हो गया लेकिन सड़क निर्माण को लेकर उनकी अब तक अधूरी है.
राकेश सिंह ने अनशन खत्म करने के बाद कही ये बात
राकेश सिंह ने अनशन खत्म करने के बाद कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा सरकार आने पर उनके क्षेत्र में 40 से 50 सड़कें बनवा देंगे. राकेश सिंह ने कहा कि जिन दो सड़कों के पुनर्निर्माण की वो मांग कर रहे हैं, उनके पूर्व में निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. इसीलिए सरकार इस मुद्दे पर शांत है और अधिकारी गुमराह रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने कोई भी सडक न बनवाने, गड्ढा मुक्त न करने का संकल्प लिया था. अगर वो इन दो सड़कों को बनवा देते तो उनका संकल्प टूट जाता.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अखिलेश यादव के सोफे पर सियासत, खोदा पहाड़ और चुहिया भी नहीं निकली