Rakesh Tikait on Rampur Issue: रामपुर में धान की खरीद पर सवाल उठाने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एबीपी गंगा से बात की. इस मामले को लेकर राकेश टिकैत ने एमएसपी को लेकर भ्रष्टाचार का खुलासा किया है. उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में किसानों से नहीं व्यापारियों से होती है खरीद, इसमें कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. राकेश टिकैत ने सीधा सीधा आरोप लगाया और कहा कि, सरकारी आंकड़ों में देश भर में केवल 8 फीसदी कोई एमएसपी का लाभ मिलता है. किसानों से 40 फीसदी कृषि किसान सरकारी अधिकारी नोडल एजेंसी बिचैलियो मिलकर काले धन का बंटरबाट करते हैं. ओटीपी का एक बहुत बड़ा खेल बताया.
जिन जमीनों पर स्कूल हैं वहां पर दिखा दी खेती
उन्होंने आरोप लगाया है कि, जिस जगह पर सड़क, हाई-वे और स्कूल बन गए वहां पर भी कृषि खेती दिखाई, खरीद दिखा दी. जिससे असल किसानों को नुकसान हुआ है.
जयाप्रदा के स्कूल का किया जिक्र
राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का डाटा निकाला है, जिसमें उन्होंने बताया कि, सांसद जयप्रदा का स्कूल जहां बना है, उस स्कूल की जमीन पर खेती दिखाकर अनाज एमएसपी पर खरीदा गया. उन्होंने कहा कि, 11000 किसानों को फर्ज़ी दिखा कर इनमे 10 लाख कुंतल के करीब में खरीदा, सरकारी रेट में बेचा गया.
सरकार ने किया बड़ा घोटाला
इसी तरह हाईवे और अन्य विभागों की जमीन किसानों के नाम पर दिखा कर एमएसपी पर खरीद दिखा दी गई. सरकार का बड़ा घोटाला है. इसमें सांसद, विधायक, अधिकारी, निजी संस्थाएं, मंडी समिति भी शामिल है. राकेश टिकैत ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें.