Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके परिवार को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. बुधवार रात को बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल फोन पर उस वक्त बम से उड़ाने की धमकी दी गई जब वो अपने गांव सिसौली में मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने फोन स्विच ऑफ लकर लिया, लेकिन फिर उनके फोन पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे गए. इस मामले में टिकैत परिवार ने अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले भी राकेश टिकैत के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
इस पूरे मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि पहले ये हमें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते थे, तभी चाकू तो कभी गोली मारने की धमकी देते हैं लेकिन इस बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी में ये भी कहा है कि बाहर मत जाओ, मतलब हम कहीं मीटिंग में न जाएं. राकेश टिकैत ने कहा कि गौरव टिकैत को रात करीब 9.10 बजे बार-बार फोन आए और धमकी के साथ गाली गलौज की गई. जिसके बाद उन्होंने फोन स्विच ऑप कर लिया तो धमकी भरे मैसेज किए गए. जिसमें लिखा गया कि फोन बंद करके कहां तक भागोगे हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं.
टिकैत परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
राकेश टिकैत ने कहा कि ये चाहते हैं कि हम बाहर आना जाना बंद कर दें. जो भी मीटिंग है उन्हें बंद करें, सरकार के खिलाफ जो भी भारतीय किसान यूनियन या किसानों का प्रदर्शन चल रहा है उसे बंद करें. बेंगलुरु में भी हम पर हमला किया गया, फिर दूसरी घटना एयरपोर्ट पर हुई वहां बैठे हुए थे वहां भी लूज टॉक हुई. आज हमें बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद भोरा कला पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. टिकैत ने कहा कि हम चाहते हैं इस मामले की जांच हो और आरोपियों की गिरफ्तारी हो.
टिकैत ने कहा कि इस तरह की धमकीबाजी से हमारा कोई भी काम नहीं रुकेगा. कल एक बड़ी पंचायत मेरठ में है जिसमें हम मौजूद रहेंगे. 20 मार्च को दिल्ली में भी एक बड़ी पंचायत है जो संयुक्त किसान मोर्चा की पंचायत है. इस तरह की धमकी देने वाले मानसिक रोगी होते हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में अबतक फेल नहीं हुआ है BJP का ये फॉर्मूला, दांव चला तो 2024 में विपक्ष की बढ़ेगी मुश्किल