Kisan Mahapanchayat In Lucknow: संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisan morcha) द्वारा 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने इसका एलान किया है. टिकैत ने कहा कि अब पूर्वांचल में भी अन्नदाता का आंदोलन और तेज होगा.


राकेश टिकैत ने ट्विटर पर लिखा, ''ऐतिहासिक होगी लखनऊ में आयोजित 22 नवंबर की किसान महापंचायत. SKM की यह महापंचायत किसान विरोधी सरकार और तीनों काले कानूनों के विरोध में ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. अब पूर्वांचल में भी और तेज होगा अन्नदाता का आंदोलन.''



बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को रद्द कर दिया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अब इस महापंचायत का आयोजन 22 नवंबर को किया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा इस महापंचायत के जरिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाएगा.


राकेश टिकैत ने दी चेतावनी


इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 26 नवंबर तक किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो वे अगले दिन दिल्ली की सभी सीमाओं पर टेंट लगाएंगे और अपना आंदोलन फिर से तेज करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी


Gold Price in UP Today: यूपी में सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव बरकरार, जानें आज क्या है गोल्ड का रेट