Hamirpur: राकेश टिकैत ने क्यों कहा-बढ़ गया है किसानों का ब्लड प्रेशर? अब करने जा रहे ये तैयारी
Rakesh Tikait: टिकैत ने कहा, सरकार किसान आन्दोलन में सहयोग करने वाले सिख-हिन्दू की लड़ाई कराना, खाप पंचायत चलाने वालों के बीच झगड़ा कराना, जातिगत किसान संगठन खड़े करने के एजेंडे पर काम कर रही है.
Uttar Pradesh News: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अपने संगठन के जिलाध्यक्ष की तबियत खराब होने पर मंगलवार को उन्हें देखने के लिए हमीरपुर (Hamirpur) पहुंचे हुए थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जिलाध्यक्ष का ब्लड प्रेशर 200 हो गया था, कुछ वैसा ही हाल पूरे देश के किसानों का है, सबका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. टिकैत ने इस दौरान सरकार (BJP Government) को तो आड़े हाथो लिया ही, अडानी की तुलना भी हर्षद मेहता से कर डाली.
हमीरपुर में भाकियू के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत की तबियत बीते कुछ दिनों से बेहद खराब है, जिनको देखने के लिए राकेश टिकैत हमीरपुर पहुंचे थे. टिकैत का भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
सरकार कुछ एजेंडों पर कर रही है काम-टिकैत
इस दौरान राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार कुछ एजेंडों पर काम कर रही है. पहला एजेंडा किसान आन्दोलन में सहयोग करने वाले सिख और हिन्दू की लड़ाई कराना, दूसरा खाप पंचायत चलाने वालों के बीच झगड़ा कराना और तीसरा एजेंडा जातिगत किसान संगठन खड़े करना है. राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर इससे बड़ा आन्दोलन छिड़ेगा तभी देश बचेगा.
अडानी बनने वाला है दूसरा हर्षद मेहता-टिकैत
राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, अडानी दूसरा हर्षद मेहता बनने वाला है, सारे पैसे लेकर बाहर भाग जाएगा और देश को बर्बाद कर देगा. टिकैत ने बजट को लेकर कहा कि सरकार देश को बेचने का काम कर रही है, साथ ही किसानों को भी कमजोर कर रही है, इसलिए उम्मीद है कि सरकार बहुत हल्का बजट देगी. राकेश टिकैत ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि उन्हें धार्मिक मामलों में ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.
Watch: 'तुलसीदास दूषित मानसिकता के कवि थे', सपा विधायक का आपत्तिजनक बयान