Rakesh Tikait on Kisan Mahapanchayat: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में हुई किसानों की महापंचायत को सफल बताया है. राकेश टिकैत ने दावा किया है कि मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत बेहद सफल रही. उन्होंने कहा कि सड़कों पर 21 किमी तक लोगों का हुजूम था. किसान महापंचायत में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. सड़कें ब्लॉक होने के कारण स्थानीय लोग इसमें शामिल नहीं हो सके. टिकैत ने कहा कि भीड़ लोकतंत्र का हथियार है. 


"कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन"
इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि जब तक तीन कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी तब तक हम ना ही धरना स्थल छोड़ेंगे और ना ही आंदोलन छोड़ेंगे.






संजीव बालियान को दिया जवाब
वहीं, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा राजनीति में आने पर उनके स्वागत करने की बात को लेकर भी राकेश टिकैत ने जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि हमें राजनीति में नहीं आना है. टिकैत ने कहा कि वो हमारे मुद्दों का हल निकाले और हमारी बात सरकार से करवा दें.







ये भी पढ़ें:


Muzaffarnagar Mahapanchayat: संजीव बालियान का गुलाम मोहम्मद जौला पर हमला, मुजफ्फरनगर दंगों में साजिश का लगाया आरोप


योगी सरकार के पास सिर्फ रंग और नाम बदलने का काम, दूसरे के काम को अपना बता रही सरकार- अखिलेश यादव