कंगना रनौत के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार ,जानें क्या कहा?
Agricultural Laws को लेकर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया पर राकेश टिकैत ने पलटवार किया है. कंगना ने कृषि कानून को फिर से लागू करने की बात कही है.
Kangana Ranaut News: भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के किसान कानून वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी सांसद के बयान की निंदा की है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कंगना के निजी विचार बहुत हैं.
टिकैत ने कहा कि कंगना में बचपना बहुत है और उनके बयान से भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होगा. उधर कंगना ने कहा कि उनका बयान निजी है. मेरा बयान पार्टी का रुख नहीं है.
कंगना ने कथित तौर पर कहा था कि जो कृषि कानून निरस्त किए गए हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि यह विवादास्पद हो सकता है. किसानों के हित में कानून वापस लाए जाएं. किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए, ताकि उनकी समृद्धि में कोई रुकावट नहीं रहे.
इस मामले पर राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर सौरभ मालवीय ने कहा कि यह कंगना का निजी बयान है. जैसी की उन्होंने कहा है. आप उस परिस्थिति की कल्पना करिए जब बहुमत में होने के बाद भी उस बिल को सरकार लागू कर सकती थी लेकिन सरकार ने बड़े मन से बिल को वापस लिया.
कांग्रेस ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस ने मंगलवार को कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत की एक कथित टिप्पणी का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी 2021 में निरस्त किए गए तीन कानूनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है और हरियाणा इसका करारा जवाब देगा.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ‘एक्स’ पर रनौत का वीडियो साझा किया और कहा, ‘‘‘तीनों कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए’: भाजपा सांसद कंगना रनौत. तीन काले कृषि कानूनों का विरोध करते हुए 750 से अधिक किसान शहीद हो गए.....’’