Hathras Stampede: हाथरस की घटना के बाद सियासी हलचल थमने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले ही विपक्ष अब तक बीजेपी सरकार पर हावी रहा है और तमाम तरह के सवाल पूछता रहा है. अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. किसान नेता ने हाथरस सत्संग मामले में आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.


राकेश टिकैत ने कहा, 'आखिर आयोजकों पर कार्रवाई क्यों हो?', किसान नेता ने अपनी मांग रखते हुए कहा है कि 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. राकेश टिकैत ने कहा कि धार्मिक आयोजन सरकार करा रही है. ये सरकार की योजनाएं हैं. अगर भीड़ इकट्ठी होगी तो घटनाएं भी होंगी. टिकैत ने कहा कि हादसा हो गया तो हादसे की जिम्मेदारी महाराज जी पर क्यों डाल रहे हो भाई? सरकार इसकी जिम्मेदारी ले.



पीड़ित परिवार को मिलना चाहिए 50 लाख
किसान नेता ने कहा है कि भोले बाबा की कोई जिम्मेदारी नहीं है. किसान नेता ने कहा कि भीड़ आ रही है तो महाराज जी की क्या जिम्मेदारी है? इंतजाम सरकार को करना चाहिए. अगर मौत हो रही है तो परिवार को 50 लाख रुपए मिलना चाहिए. इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथरस हादसे को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी.


उन्होंने यूपी सरकार से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा राशि बढ़ाने और जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया था. इसके साथ ही राहुल गांधी ने पत्र के माध्यम से सीएम योगी को पीड़ित परिजनों की समस्याएं भी बताईं थी. मेरा आग्रह है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए और उसे जल्द से जल्द दिया जाए. साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए. पीड़ित परिवारों ने मुझसे यह भी साझा किया कि इस पूरे हादसे के लिए जिम्मेदार वहां के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता है. 


हाथरस हादसे में आई जहरीली गैस वाले स्प्रे की थ्योरी! वकील एपी सिंह का दावा- एक बार सांस ली तो..