UP Politics: बम से मारने की धमकी पर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया- 'आंदोलन के लिए जाने जाते हैं, डरेंगे नहीं'
Meerut Mahapanchayat: राकेश टिकैत को बम से मारने की धमकी मिलने पर उनके समर्थक ढोल नगाड़े लेकर सड़कों पर उतरे और कहा कि बम का जवाब नगाड़े की आवाज से दिया जाएगा.
Meerut News: मेरठ की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सरकार के खिलाफ खूब गरजे. इस महापंचायत (Mahapanchayat) में टिकैत को धमकी देने का मामला गरमाया रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले मेरठ में किसानों ने योगी सरकार के खिलाफ हुंकार भर कर यह साफ कर दिया है कि न तो किसान आंदोलन बंद होगा और ना सरकार के खिलाफ हुंकार और घेराबंदी.
उधर, राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद किसानों में गुस्सा है. बुलंदशहर के भटौना गांव से किसान ढोल नगाड़े लेकर महापंचायत में पहुंचे. उनके समर्थकों ने प्रशासन को अलग अंदाज में अल्टीमेटम दिया. उन्होंने कहा कि कहा कि बम का जवाब हम ढोल वाले बम से देने आए हैं और चेतावनी देकर जा रहे हैं. मारने की धमकी मिलने पर टिकैत ने कहा, 'डरूंगा नहीं आंदोलन जारी रखूंगा, टिकैत परिवार आंदोलन के ले लिए जाना जाता है. इस तरह की धमकी देने वाले मानसिक रूप से बीमार हैं. महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे उन्हें गोली मार दी गई, मैं डरूंगा नहीं और आंदोलन जारी रखा जाएगा.'
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर टिकैत ने दी यह प्रतिक्रिया
मंच से राकेश टिकैत ने कहा, 'बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार आएगी तो बिजली फ्री रहेगी. सीएम भगवाधारी हैं. झूठ नहीं बोलते. 2027 तक एक भी चवन्नी नहीं देंगे. सारी पार्टी घोषणापत्र लेकर आओ, जो सरकार आएगी वह इस हिसाब से काम करेगी. भूमि अधिग्रहण में आपकी जमीन लूटी जा रही है.' दिल्ली सरकार में मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'दिल्ली का मंत्री पकड़ रखा है जब तक वह केजरीवाल का नाम नहीं लेंगे तब तक छोड़ा नहीं जाएगा. सरकार का भी टाइम आएगा. ये ढूंढने पर शहर और देहात में नहीं मिलेंगी.'
ये भी पढ़ें -