नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतरे किसानों के आंदोलन का आज 40वां दिन है. इस बीच आज सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की बैठक होगी. सरकार के साथ 8वें दौर की बातचीत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार गोल-गोल घुमा देती है. बैठक में सरकार तीनों बिल वापस लेने से मना कर देगी, एमएसपी पर कानून बनाने को लेकर कमेटी बनाने को कहेगी. फिर चाय पी जायेगी. यही बैठक में होगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ बैठक का एजेंडा- स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर क़ानून बने रहेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार बात मान ले, अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा.
अब तक 60 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन के दौरान अब तक 60 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. हर 16 घंटे में एक किसान मर रहा है. इसका जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है.
बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को सरकार और 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी. इसमें दो मुद्दों बिजली बिल और पराली बिल पर सहमति बनी थी.
ये भी पढ़ें:-