UP News: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) पर बीते सप्ताह सहारनपुर (Saharanpur) में हमला हुआ था. हालांकि इस हमले के चार आरोपी युवकों को पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) से गिरफ्तार कर लिया था. अब भीम आर्मी चीफ पर हुए हमले के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने उनसे पहली बार मुलाकात की. 


दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरें खुद राकेश टिकैत ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की हैं. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "विगत दिनों हुए हमले में घायल हुए भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद जी के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप शीघ्र स्वस्थ हो और इस लड़ाई को ऐसे ही जारी रखें."



UP Politics: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले सीएम योगी, राज्य में बढ़ी सियासी हलचल


चलाई गई थी गोली
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में हमला हुआ था. तब आरोपियों ने उनपर गोली चलाई थी. हालांकि इस हमले में उन्हें कुछ चोटें आई थीं. इसके हमले के बाद पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया था कि चंद्रशेखर के साथी मनीष कुमार की तहरीर पर कार सवार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हमले के दो दिन बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. 


पुलिस ने जानलेवा हमले में इस्तेमाल की गई कार को मिरगपुर गांव से बरामद किया था. जिस कार को बरामद किया गया था उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा था कि यह घटना देवबंद पुलिस थाना क्षेत्र में यूनियन सर्किल के पास शाम करीब पांच बजे हुई थी. 


पुलिस की मानें तो हमला करने वाले तीनों युवक रणखंडी गांव के रहने वाले थे, जबकि एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो आरोपी चंद्रशेखर आजाद के बयानों से नाराज थे.