Farmers Protest: राकेश टिकैत का किसान आंदोलन का नया फॉर्मूला, क्या 2024 में BJP को होगा नुकसान?
Farmers Protest: मिशन 2024 से पहले किसान आंदोलन की शुरुआत बड़े दांव के तौर पर देखी जा रही है, लेकिन ये दांव बीजेपी को कितना नुकसान देगा और बाकी को फायदा ये भी देखने वाली बात होगी.
Muzaffarnagar Farmers Protest: किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) को धार देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक फॉर्मूला दिया है. ये फॉर्मूला आंदोलन को जिंदा रखेगा और सरकार की मुश्किलें बढ़ाएगा. किसानों की समस्याओं को लेकर पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना इस बार आर पार की जंग के साथ शुरू हुआ है. हालांकि इस आंदोलन में बागेश्वर धाम और सीबीआई भी निशाने पर रही और काली टोपी भी. बीजेपी का साथ देने वाली विपक्षी पार्टी की मुखालफत का भी एलान कर दिया गया है.
बता दें कि गन्ने पर पश्चिम में एक बार फिर गदर शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है. खेती और सियासत के लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती सबसे उपजाऊ है और इसी के मुज़फ्फरनगर से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया. मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आज से इसकी शुरुआत हो गई है और इस आंदोलन को लंबा चलाने के लिए राकेश टिकैत ने फॉर्मूला दिया. 1 गांव, एक ट्रैक्टर, 15 किसान और 10 दिन. कुछ इसी फॉर्मूले से ये आंदोलन आगे चलेगा.
किसान आंदोलन लंबा चलेगा- टिकैत
राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं के लिए सरकार को कोसा, काली टोपी का जिक्र किया और सरकार की मंशा पर भी किसानों को सचेत किया कि आंदोलन ही रास्ता है वरना कुछ नहीं बचेगा. राकेश टिकैत ने ये भी कह डाला कि जो पार्टी सरकार की मदद करेंगी हम उनके खिलाफ खड़े होंगे. टिकैत की हुंकार ने बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. बकाया गन्ने का भुगतान, गन्ने का दाम, बिजली के बढ़े दाम, आवारा पशु की समस्या से किसान परेशान हैं और इस आंदोलन से किसानों को उम्मीद जगी है कि हक मिल जाएगा नहीं तो आंदोलन हक दिल देगा.
राकेश टिकैत साफ कह चुके हैं कि आंदोलन लंबा चलेगा, लेकिन इस बार हक लेने के बाद ही पीछे हटेंगे. मिशन 2024 से पहले किसान आंदोलन की शुरुआत बड़े दांव के तौर पर देखी जा रही है, लेकिन ये दांव बीजेपी को कितना नुकसान देगा और बाकी को फायदा ये भी देखने वाली बात होगी.