UP Bjp New Chief: बीजेपी ने जाट नेता भूपेंद्र सिंह चौधरी को बनाया यूपी का अध्यक्ष, अब राकेश टिकैत ने पूछ दिया ये सवाल
Rakesh Tikait on Bjp New Chief: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है.
Rakesh Tikait on Bjp New Chief: भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा बयान दिया है. किसान नेता ने कहा है कि क्या देश में जाट बिरादरी ही रह गई है? अभी जब चुनाव हुआ था उसमें 1 महीने तक इस बिरादरी पर ही चर्चा चली थी. इस बिरादरी का इलाज कराएंगे.
किसी के अध्यक्ष बनने या ना बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता: टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि किसी के अध्यक्ष बनने या ना बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. फर्क पड़ता है तो उनकी पॉलिसी से. भूपेंद्र चौधरी ने अच्छा काम किया होगा इसलिए बीजेपी ने उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. ये मुरादाबाद के रहने वाले हैं और उनका परिवार पहले किसान यूनियन से ही जुड़ा था. लेकिन गन्ने का भुगतान इनका भी नहीं आ रहा है. सरकार को अपनी नीति बदलनी पड़ेगी और रही बात वोटरों की तो वोटर का कुछ नहीं पता. वह कहते किसी और को हैं ओर देते किसी और को हैं.
राकेश टिकैत ने कही ये बड़ी बात
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अपनी नीतियां बदलनी पड़ेगी. हरियाणा में 15 रूपये हॉर्स पावर है यहां पर 175 है उसकी पावर बी बढ़वा दी. गन्ने का भुगतान है. एमएसपी का सवाल है. फ़सलें आधे रेट में बिकती है. वोट बैंक का किसे क्या पता है किसी का नहीं पता. वोट कौन किसे दे. गन्ने का भुगतान आ जाए इनका फसलों का दाम चाहिए. इनकी जमीन छीनने लग रही है. वह चाहिए. किसी के बनने से या ना बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता इन की पॉलिसी क्या रहेगी इससे पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
UP BJP Chief: भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, योगी सरकार में हैं मंत्री