Kisan Andolan : बैठक से पहले राकेश टिकैत की एबीपी गंगा से आंदोलन खत्म करने पर कही ये बड़ी बात
Kisan Andolan : बैठक में जाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि बैठक काफी लंबी होगी, बैठक के बाद आगे की तस्वीर साफ होगी, टेबल पर बातची करें तो आंदोलन समाप्त होगा.
Kisan Andolan : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के लिए राकेश टिकैत ग़ाज़ीपुर बोर्डर से अपने काफिले के साथ निकल गए हैं. इस बैठक से आने वाले परिणाम को लेकर राकेश टिकैत से एबीपी गंगा ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. गाजीपुर बॉर्डर से सिंधु बॉर्डर के लिए निकलते हुए राकेश टिकैत ने बातचीत में कहा कि कई मुद्दे रहने वाले हैं. यह बैठक काफी लंबी चलने वाली है, क्या होगा, क्या नहीं होगा! ये बैठक के बाद साफ हो जाएगा. हमारी जो मांगे हैं ,वह बरकरार हैं. सरकार हमारी मांगों पर विचार विमर्श करें, टेबल पर बातचीत करें तो आंदोलन समाप्त हो जाएगा. आंदोलन सरकार ही समाप्त करेगी लेकिन बातचीत करके ही होगा. ये संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक है, जिसके लिए हम निकल रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर से सिंधु बॉर्डर पर पहुंचेंगे उसके बाद यथा स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
बैठक से पहले गाजीपुर बार्डर पर क्या है माहौल
संयुक्त किसान मोर्चा की सिंघु बॉर्डर पर एक अहम बैठक होनी है. इस अहम बैठक को लेकर ग़ाज़ीपुर बार्डर पर सुबह से ही हलचल है. बैठक को देखते हुए शनिवार का दिन बहुत ही अहम है, सबकी निगाहें इसी बैठक पर टिकी है. आखिरकार इसी बैठक से तय होगा कि किसान आंदोलन की रूप रेखा किस तरह से रहेगी. गाजीपुर बॉर्डर पर महिलाएं अपने हाथों से मक्का की रोटी सरसों का साग बना रही है. सबको इंतजार है कि घर कब जाना है, क्या सरकार और किसानों में बात बन जाएगी इस बैठक से तय हो पाएगा.
महिलाओं को है ये उम्मीद
हर रोज महिलाएं टेंट के अंदर खाना बनाती थीं लेकिन बैठक के दिन देशी अंदाज में सड़क पर चूल्हा रखकर बना रही हैं. जो महिलाएं किसानों के लिए खाना बना रही हैं वे बुलंदशहर से आई हैं. ऐसे में खाना बना रही महिलाओं को भी उम्मीद है कि कुछ हल निकल जाएगा. जिसके बाद वे अपने घर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Elections 2022: ओम प्रकाश राजभर का दावा, विधानसभा चुनाव में सपा-सुभासपा गठबंधन को मिलेगी जीत