Gautam Buddh Nagar Farmer Protest: गौतम बुद्ध नगर जिले में चल रहे किसानों के धरना, प्रदर्शन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत यमुना विकास प्राधिकरण पहुंचे, जहां जिला प्रशासन अधिकारियों और प्राधिकरण के सीईओ के साथ मुलाकात की और किसानों की मांगों को अधिकारियों के सामने रखा. बैठक के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है.  


यमुना विकास प्राधिकरण के बोर्ड रूम में डीएम और प्राधिकरण के सीईओ और अधिकारियों के साथ बैठक करते राकेश टिकैत ने गौतम बुध नगर के साथ ही बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा का भी मामला उठाया. टिकैत का कहना था कि 6 जिलों के किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा वितरित किया जाए, जिन किसानों की जमीन ली गई है उनके परिवार के लोगों को नौकरी दी जाए.


किसाना नेता राकेश टिकैत ने क्या कहा?


किसान नेता राकेश टिकैट का कहना है कि इसके अलावा लीज बैक और जिन किसानों के पास भूमि नहीं है उनको प्लॉट दिया जाए. बैठक के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है.  


अगर किसी प्रकार की अड़चन आएगी तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से किसान आंदोलन करेंगे और उनके ट्रैक्टर ट्रॉली सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण में वर्ष 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसके चलते उनका धरना प्रदर्शन भी आने वाले दिनों में ऐसे ही देखने को मिलता रहेगा.


गौतम बुद्ध नगर जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. ऐसे में आज किसानों के नेता राकेश टिकैट गौतम बुद्ध नगर पहुंचे. यहां उन्होंने यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ मुलाकात की और किसानों के मांगों को लेकर उनसे बात की. बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों और किसानों को बीच सहमति नहीं बन रही है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: नैनीताल में फुटबॉल मैच के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा, मैदान पर ही चले लात-घूंसे