UP News: राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) को मजबूत बनाने के लिए जुट गए हैं. किसान आंदोलन (Farmer's Protest) के बाद गुटबाजी और मनमुटाव चल रहा था जिस पर बैठक के लिए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत रविवार को अलीगढ़ के कुराना गांव पहुंचे. यहां भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल तोमर के फार्म हाउस पर किसान संगठनों की गोपनीय मीटिंग रखी गई थी. 


टिकैत ने स्वीकारी मनमुटाव की बात


इस बैठक में पड़ोसी जिले के किसान नेता भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस गोपनीय बैठक में बुलंदशहर, मथुरा और हाथरस के किसान संगठनों से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुंचे. वहीं, राकेश टिकैत ने खुद स्वीकार किया कि कुछ लोगों में मनमुटाव चल रहा था. जिसको लेकर यह मीटिंग रखी गई और इसमें एक दूसरे से नाराज पदाधिकारियों के गिले-शिकवे दूर किए गए. 


Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ियों का पीएससी ने बैंड बजाकर किया स्वागत, कहा-शिव भक्तों का करना चाहिए सम्मान


आंदोलनकारी छात्रों से वापस लिया जाए केस - टिकैत


किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया किसान संगठन को मजबूत बनाना है. बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़ के किसानों में मनमुटाव था. एक गोपनीय बैठक में इन्हें बुलाया गया और बातचीत कर आपसी गलतफहमी दूर की गई है. वहीं, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए केस के सवाल पर उन्होंने कहा कि आंदोलन के मुकदमे वापस होने चाहिए और यह परंपरा रही है कि जब भी बड़ा आंदोलन होता है और तो समझौते के आधार पर मुकदमे वापस हो जाते हैं. इस मामले में हम जिला प्रशासन से बात करेंगे. वहीं राकेश टिकैत के आने की खबर पर एसडीएम खैर और पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.


ये भी पढ़ें -


Hathras Accident: 6 कांवड़ियों की मौत के बाद एक्शन में आई योगी सरकार, एसपी का किया गया तबादला