Rakesh Tikait React On Mohan Bhagwat: वर्ण व्यवस्था को लेकर आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का बयान सुर्खियों में बना हुआ है, जिस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. राकेश टिकैत ने कहा कि "देश की जनता अभी समझ रही है, लेकिन ये तो पिछले कई सालों से यही तो काम कर रहे हैं. ये कई सालों से आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं.
राकेश टिकैत ने मोहन भागवत के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि ये चाहते हैं कि देश की जनता आपस में लड़े, देश में दंगे कम हो रहे हैं ये नागपुर से लेकर दिल्ली तक इनका एक ही गैंग है. देश की जनता अभी क्या समझ रही है, ये पिछले कई सालों से यही काम कर रहे हैं आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. टिकैत ने कहा कि इन्होंने देश को गरीब बना दिया, इन्होंने कहा था कि 15 लाख रुपये देंगे और ये 5 किलो गेंहू पर ले आए और जनता को कभी कह देते हैं कि पूरा सालभर देंगे, कभी 3 महीने देंगे, कभी 6 महीने देंगे. अब जनता 15 लाख भूल गई, अब ये गेहूं बंद ना कर दें. देश को बता दो, देश गरीब हो या अमीर हुआ ये जनता समझ जाए.
2023 में बचकर रहने की चेतावनी
राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी और बीजेपी को लेकर दिए गए बयान पर राकेश टिकैत ने कहा कि ये सारे उलझाएंगे, 2023 में ये धार्मिक झगड़े कराएंगे एक-दूसरे से, 2023 में बच के रहना है. इन झगड़ों से कोई किताब की बात करेगा, कोई धर्म की बात करेगा, कोई जाति की बात करेगा, बस लड़ना नहीं है. देश की जनता को लड़ना नहीं है. ये लड़ाई करवाएंगे बस हमको लड़ना नहीं है.
राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग हमें धार्मिक बातों में उलझाएंगे, एक जाति को दूसरी जाति से लड़वाएंगे, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करेंगे. 2023 में कोई आदमी ना लड़े. बस आंदोलन पर ध्यान दें, यही पर सब धर्मों के लोग यही मिल जाएं. खेती ही अपना सबका धर्म है. इन्होंने देश को तो बर्बाद कर दिया, अब आदमी समझ लो कि अगर देश गरीब हुआ है या मैं गरीब हुआ हूं. देश भी गरीब हुआ है अगर मैं अमीर हूं तो देश भी अमीर हुआ है. सही आप अंदाजा लगा लो.
10 फरवरी को किसानों की महापंचायकत
राकेश टिकैत ने तमाम बातें मुजफ्फरनगर में चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दौरान कही. दरअसल 10 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन की किसानों की मांगों को लेकर एक महापंचायत होने जा रही है. जिस की तैयारी को लेकर खुद राकेश टिकैत धरना स्थल पर डटे हुए हैं. राकेश टिकैत ने बताया कि सब जगह मीटिंग चल रही है. लोग यहां पर आने की तैयारी कर रहे हैं. खाने की क्या व्यवस्था होगी, लोग रुकेंगे यहां पर पहले दिन भी आने शुरू हो जाएंगे और यहां पर मीटिंग करेंगे. यहां पर उनके खाने-पीने का इंतजाम करना है
ये भी पढ़ें- UP Politics: अयोध्या, काशी और मथुरा के सवाल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?