Farmer's Protest: किसान आंदोलन को मिल रहा है पंजाब सरकार का समर्थन? राकेश टिकैत ने बताया क्या है रणनीति
Rakesh Tikait News: किसान आंदोलन को पंजाब सरकार के समर्थन के आरोपों पर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है.
Rakesh Tikait News: पंजाब-हरियाणा किसान आंदोलन अब पश्चिमी यूपी में भी जोर पकड़ने लगा है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन भी इस विरोध प्रदर्शन में कूद पड़ी है. किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ मुँह करके खड़े हैं. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन हैं. लेकिन जब तक किसानों की सुनवाई नहीं होती है आंदोलन चलते रहेंगे. आंदोलन को पंजाब सरकार के समर्थन देने पर भी उन्होंने बड़ी बात कही.
सोमवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर के साथ निकल गए हैं. हालांकि इस दौरान एक साइड खुली हुई है. एक साइड पर किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली की तरफ मुंह करके खड़े रहेंगे. किसानों का ये प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
राकेश टिकैत ने बताई आंदोलन की रणनीति
राकेश टिकैत ने इस आंदोलन को लेकर कहा कि आज नेशनल हाईवे पर दिल्ली की तरफ को मुंह करके ट्रैक्टर खड़े रहेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल है जो भी संगठन इसमें शामिल है, जो संगठन नहीं भी शामिल है, वो इसे मानते है. यह प्रदर्शन पूरे देश में होगा. उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर देश समेत सभी जगह प्रदर्शन होगा. हाईवे पर हम एक साइड में ट्रैक्टर रखेंगे दूसरी साइड खुली छोड़ देंगे, जहा भीड़ भाड़ वाला इलाका होगा, वहां पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे. जहां हाईवे नहीं है वहां सड़कों पर प्रदर्शन होगा.
राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि इस सरकार को उद्योगपति चला रहे हैं. बड़े व्यापारियों को भी लूट का सामान चाहिए. चंडीगढ़ मीटिंग को लेकर टिकैत ने कहा कि यहां एमकेएम की बैठक हुई. उसमें भी यही बातें हुई हैं. 14 मार्च को दिल्ली में फिर से मीटिंग होनी है.
पंजाब सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों का सहयोग करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि पंजाब के किसानों की कोई सरकार सपोर्ट नहीं कर रही. उन्हें तो हरियाणा की भी पुलिस परेशान कर रही है और पंजाब की पुलिस भी परेशान कर रही है.