Farm Laws Repeal: सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेना का फैसला कर लिया है. कानूनों की वापसी को मंजूरी मिलने की खबर आते ही किसान नेता राकेश टिकैत ने इसपर मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा, 'ये सही है. सरकार ने हमारी बात सुन ली है. लेकिन आंदोलन अभी जारी रहेगा.' उन्होंने कहा कि एमएसपी पर हमारी मांग पूरी होनी अभी बाकी है. राकेश टिकैत ने कहा, 'आंदोलन समाप्त नहीं होगा. जो मांगे हैं, वह बरकरार हैं. सरकार कुछ भी कहती रही, नीतियां बदलती रही. लेकिन जब तक किसान और सरकार की मीटिंग नहीं होगी, आंदोलन खत्म करने के कोई संकेत नहीं हैं. इन मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए. सरकार को अभी मैंने 4 दिन पहले ही पत्र जारी किया था. बातचीत के लिए प्रधानमंत्री ही आकर संबोधन करेंगे. देश कोई बाहर का नहीं. जो किसान शहीद हुए हैं, उनकी भी बात की जाएगी. तमाम ऐसे मुद्दे हैं. तकरीबन मुद्दे हमारे बहुत अधिक हैं. जब बातचीत शुरू होगी तो मुद्दे भी निकल कर आएंगे.
ये आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा- राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा, 'ये आंदोलन अभी ख़त्म नहीं होगा. 27 नवंबर को हमारी बैठक है, जिसके बाद हम आगे के निर्णय लेंगे. मोदी जी ने कहा है कि 1 जनवरी से किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो हम पूछेंगे कि कैसे दोगुनी होगी. किसानों की जीत तब होगी जब उन्हें अपनी फसलों के दाम मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
UP Weather and Pollution Today: यूपी में आज से मौसम रहेगा शुष्क, प्रदूषण का फिर बढ़ा प्रकोप
UP Election 2021: समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर क्या बोले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह