सुल्तानपुर एनकाउंटर: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- 'यूपी में बहुत स्पीड में हो रहे हैं...'
Sultanpur Encounter: राकेश टिकैत ने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'यूपी में एनकाउंटर बहुत स्पीड से हो रहे है. कोर्ट को भी अपना काम करने दें.
![सुल्तानपुर एनकाउंटर: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- 'यूपी में बहुत स्पीड में हो रहे हैं...' Rakesh tikait reply on mangesh yadav encounters said whether court will do anything or not सुल्तानपुर एनकाउंटर: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- 'यूपी में बहुत स्पीड में हो रहे हैं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/20/13e835ec2ccc65cf092aa8a7c33299201724146646362856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. सपा अध्यक्ष ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या की गई है. वहीं इस मुद्दे पर अब किसान नेता राकेश टिकैत की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. राकेश टिकैत ने भी एनकाउंटर को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए और पूछा कि कोर्ट कुछ करेगी या नहीं.
राकेश टिकैत ने कहा लखनऊ में भारत समाचार से बात करते हुए मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'यूपी में एनकाउंटर बहुत स्पीड से हो रहे है. कोर्ट को भी अपना काम करने दें. अगर सारा काम पुलिस प्रशासन ही अपने हाथ में ले लेगा तो फिर कोर्ट की जरूरत ही नहीं रहेगी. कोर्ट को भी अपना काम करना चाहिए. टिकैत ने कहा कि अगर कोई जो बीजेपी में शामिल हो जाता है तो उसका जुर्म माफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट को भी कुछ करना चाहिए.
'मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या हुई'
मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी खुलकर सरकार के विरोध में सामने आ गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर निशाना साधा और कहा कि यूपी में अन्याय की सीमा टूट गई है. एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी कही जा रही है. ऐसा कोई नहीं है जिसे ये न पता हो कि यूपी में फेंक एनकाउंटर हो रहे हैं. मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं उसकी हत्या हुआ है. उसे रात में पुलिस और एसटीएफ़ की टीम घर से उठाकर ले गई थी.
वहीं इस मामले पर शुक्रवार को यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ अमिताभ यश ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सफाई दी. उन्होंने कुछ तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि मंगेश भी लूट में शामिल था, डीजीपी ने पुलिस की कार्रवाई को निष्पक्ष और साक्ष्य आधारित बताया था.
'मंगेश यादव अपराधी नहीं था' सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर BJP पर भड़के सपा नेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)