Rakesh Tikait Ultimatum to Pushkar Singh Dhami Govt: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली में आठ महीने से चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत ने आज उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार को भी अल्टीमेटम दे दिया है. देहरादून पहुंचे टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहाड़ के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता, उत्तराखंड सरकार नींद से जाग जाए अन्यथा हमें सरकारों का जगाना अच्छी तरह आता है. टिकैत ने कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार ने किसानों का संज्ञान नहीं लिया तो यूपी बॉर्डर पर नेताओं और अफसरों को रोककर जवाब तलब होगा और फिर इस सरकार को सुधरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.


भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज देहरादून पहुंचे और उन्होंने उत्तराखंड के किसानों की कई समस्याओं के समाधान की आवाज उठाई. टिकैत ने राज्य सरकार से मांग की कि उत्तराखंड में किसानों के हित के लिए विलेज टूरिज्म और हिल अलाउंस मिलना चाहिए. इसके साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी किसानों को फसलों समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से किसान अपनी फसलों को ओने-पौने दामों पर बेचने मजबूर होते हैं.


सिर्फ उत्तराखंड के बॉर्डर 8 दिन के लिए बंद करने हैं- टिकैत


राकेश टिकैत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्या के समाधान के लिए यह सरकार कोई उचित कदम नहीं उठाती है, तो उत्तराखंड की सरकार भी आंदोलन के लिए तैयार रहें. उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड की सरकार को सुधारने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा, सिर्फ उत्तराखंड के बॉर्डर 8 दिन के लिए बंद करने हैं और अधिकारी और सरकार के नेताओं को यूपी के बॉर्डर रोकना है, उसी से यह सरकार सुधर जाएगी. टिकैत ने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ के किसानों की सुध नहीं लेती इसीलिए किसान खेतीबाड़ी छोड़कर पलायन कर रहे हैं और पहाड़ खाली हो रहे है.


यह भी पढ़ें-


बीजेपी विधायक ने AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें- क्या है पूरा मामला


Flood Situation in Varanasi: बाढ़ से जुड़े हालात को लेकर PM मोदी ने वाराणसी प्रशासन से चर्चा की, मदद का दिया आश्वासन