UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी समर में बयानबाजी और तीखी होती चली जा रही है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चुनाव से पहले हिन्दू-मुस्लिम और जिन्ना का जिक्र किया है. उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगले ढाई महीने तक हिन्दू मुस्लिम और जिन्ना का भूत उत्तर प्रदेश में रहेगा. जनता को इनके प्रवचनों में नहीं आना है.


'हिन्दू मुस्लिम और जिन्ना है सरकारी मेहमान'


राकेश टिकैत ने ये बयान अलीगढ़ में दिया. वो यहां पर एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ढाई महीने तक हिंदू मुस्लिम और जिन्ना का भूत रहेगा. सरकार इनको लेकर प्रवचन देती रहेगी और इन प्रवचनों में जनता को नहीं आना है. राकेश टिकैत से जब किसानों के वोट देने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 13 महीने दिल्ली में ट्रेनिंग होने के बाद में अगर चुनाव में बताना पड़ेगा कि हमारा स्टैंड क्या रहेगा. इसका मतलब ट्रेनिंग अच्छी नहीं रही. आधे रेट में फसल बेचकर अभी चुनाव में बताना पड़ेगा कि क्या करना है? ये सब होशियार हैं अपना काम कर लेंगे. 


किसानों को पता है कहां देना है वोट


यूपी में अगली सरकार के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमें क्या पता किसकी सरकार बनेगी. लेकिन जनता इनको वोट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि यहां का किसान आलू से त्रस्त है. हमें गठबंधन के बारे में नहीं पता किसका गठबंधन है।. 31 तारीख को हमारा पूरा विरोध प्रदर्शन रहेगा. किसानों के मुद्दे को लेकर केन्द्र सरकार की जो कमेटी बननी थी वो अभी तक नहीं बनी है. हम लोग मैदान में हैं अभी हाल ही में लखीमपुर खीरी से आए हैं. अजय मिश्र की गिरफ्तारी नहीं हुई है यहां जाति और धर्म पर वोट मांगी जाती है और जब तक प्रदेश जाति धर्म हिंदू मुस्लिम में बंटता रहेगा विकास नहीं कर सकता. यहां से सासनी की सड़क देखकर वोट देना कि किसको वोट देना है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : जानिए- यूपी में अब तक कौन कौन से गठबंधन बने हैं, किस गठबंधन में कौन कौन सी पार्टी है शामिल


UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला