Rakesh Tikait on Owaisi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर CAA कानून को निरस्त करने की मांग करने पर पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने ओवैसी की बीजेपी के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के बीच 'चाचा-भतीजे' का रिश्ता है.
'दोनों के बीच है चाचा-भतीजे का रिश्ता'
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "ओवैसी और बीजेपी के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है. उन्हें इस बारे में टीवी चैनल पर बात नहीं करनी चाहिए. वह बीजेपी से इस संबंध में सीधे ही पूछ सकते हैं."
ओवैसी ने की थी CAA वापस लेने की मांग
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम से मांग की है कि अब सीएए, एनआरसी और एनपीआर को भी निरस्त किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरा शाहीन बाग बनेगा.
राकेश टिकैत ने की ये मांग
वहीं राकेश टिकैत ने आज किसान महापंचायत में कहा कि किसान बिलों की वापसी हार या जीत नहीं है, आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक MSP पर कानून नहीं बन जाता. टिकैत ने मांग की कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त किया जाए. साथ ही MSP गारंटी कानून बने. उन्होंने कहा कि किसानों को और दूसरे मुद्दे हैं, जिनपर बात की जाए. इसके अलावा आंदोलन में जो किसान शहीद हुए हैं उनका स्मारक बनवाया जाए.
ये भी पढ़ें