Rakesh Tikait Reaction over Amarinder Singh and Amit Shah Meeting: किसान आंदोलन (Farmer Protest) को 10 महीने से अधिक समय हो गया है. इस आंदोलन में सियासत के कई मायने बदलते जा रहे हैं. अगर राजनीति की बात करें तो पंजाब में उठा-पटक हो रही है. कांग्रेस (Congress) के घर में सियासी संग्राम मचा हुआ है. इस बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कल गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. किसान आंदोलन को लेकर भी  इसके सियासी मायने जोड़कर देखे जा रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर बड़ा दिया है.  


कैप्टन अमरिंदर सिंह का आंदोलन से कोई मतलब नहीं
राकेश टिकैत ने कहा कि गृहमंत्री से कोई भी मुलाकात कर सकता है और कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस आंदोलन से कोई मतलब नहीं है. ये आंदोलन किसानों का है, समस्या का समाधान कोई भी कर दे, इससे हमें गुरेज नहीं है. किसानों के लिए कोई सोचेगा तो ये भी अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि मुलाकात के क्या सियासी मायने हैं ये सियासत के लोग जानें, हम तो यही कह रहे हैं कि ये आंदोलन किसानों का है गृहमंत्री से कोई भी मुलाकात कर सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह किससे मिल रहे हैं, क्यों मिल रहे हैं इसके मायने हम क्या निकाल सकते हैं. 
  
सरकार को बात सुननी ही पड़ेगी
राकेश टिकैत ने कहा बिल वापसी, एमएसपी पर गारंटी यही हमारी मांगें है और आंदोलन तो अब फैल गया है, देश, राज्य हर किसान की आवाज बन गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को बात सुननी ही पड़ेगी, किस रास्ते से माने, कैसे माने ये सरकार सोचे. आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए चलेगा. पहले 2 अक्टूबर तक इसकी सीमा थी, लेकिन अब समस्या का हल नहीं निकल रहा है तो ये अनिश्चितकाल चलता रहेगा, लड़ाई जारी रहेगी. देखते हैं क्या होता है सर्दी में, सरकार हमसे बिछड़ी थी हो सकता है सर्दी में ही मिल जाए. 



ये भी पढ़ें: 


बाहुबलियों से यारी पड़ी भारी, वाराणसी के सीओ रहे अमरेश बघेल गिरफ्तार, रेप केस में सांसद अतुल राय की मदद का आरोप


Electricity Department: बिल्डर और बिजली विभाग के अधिकारियों के गठजोड़ ने सरकार को लगाया चूना, हुआ करोड़ों का नुकसान