Rakesh Tikait in Pilibhit: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने योगी सरकार के जनसंख्या नीति का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय स्तर पर लागू होना चाहिए. बता दें कि राकेश टिकैत गुरुवार को पीलीभीत में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे
टिकैत ने कहा कि जनसंख्या कानून सही है, लेकिन यह राष्ट्रीय स्तर पर लागू होना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है. अगर सही सलामत कानून लागू हो जाये तो है तो ठीक है, लेकिन सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर इसे लाना ठीक नहीं है.
कानून वापस नहीं होने तक चलेगा आंदोलन
राकेश टिकैत ने साफ कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को पंचायत होगी. पंचायत में संयुक्त मोर्चा इस पर फैसला लेगा. तब तक सरकार के पास भी समय है.
विधानसभा चुनाव पर भी बोले टिकैत
उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता किसे वोट देगी या नहीं ये हमें नहीं पता, हमें पांच सितंबर को फैसला लेना है. विपक्ष के नेता व संगठन है उनको भी अपना काम करना चाहिए. पार्लियामेंट सेशन शुरू होने वाला है. सदन के अंदर विपक्ष अपना काम करे. हम बाहर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: