Bharat Jodo Yatra: अपने लोगों को नहीं रोकेंगे लेकिन खुद पदयात्रा में शामिल नहीं होंगे राकेश टिकैत, जानें- इस मुद्दे पर क्या बोले?
कांग्रेस को समर्थन दे रही पार्टियां, संस्थान और लोग इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने भी यात्रा को लेकर अपनी राय जाहिर की है.
UP News: दिल्ली होते हुए यूपी के बागपत पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया. इस यात्रा के बारे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमारे संगठन के लोग यात्रा में जरूर जा रहे होंगे जिन्हें हमने मना नहीं किया लेकिन हम यात्रा में नहीं जा रहे है और ना ही हम हरियाणा में इस यात्रा में शामिल होंगे, लेकिन इत्तेफाक है कि हरियाणा में जहां हमारी मीटिंग हो रही है वहीं से कांग्रेस की ये भारत जोड़ो यात्रा निकलेगी.
राकेश टिकैत ने कहा, 'हमारे लोग इसमें जा रहे होंगे, जो संगठन में रहते हैं वे लोग इस यात्रा में जा रहे होंगे और हमारी जगह -जगह मीटिंग चल रही है. हो सकता है कि यात्रा और मीटिंग एक ही रूट पर हो जाए. हमने किसी को जाने के लिए मना नहीं किया कि कोई ना जाए क्योंकि किसी की भी आस्था किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में हो सकती है हम गैर-राजनीतिक हैं. हरियाणा में भी हम शामिल नहीं हो रहे हैं. हरियाणा में हमारी मीटिंग है.वहां पर हरियाणा के भी लोग रहते हैं पंजाब के रहेंगे उत्तराखंड के रहेंगे वहां पर कई जगह के लोग रहेंगे. इत्तेफाक है कि यात्रा के दौरान यह मीटिंग हो रही है क्योंकि इनकी भी कई राज्यों में सरकार है. हम उस संबंध में उनसे बातचीत करेंगे जो वहां के किसान हैं.
टिकैत ने अपनी मीटिंग पर दी यह जानकारी
किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा, ' हिमाचल में इनकी सरकार आई. सेब का पूरा व्यापार अडानी वहां पर करता है. अडानी के वहां पर सिविल प्लांट है जो वह बंद कर रहा है. क्या भारत सरकार के कहने पर अडानी ने हिमाचल के सिविल प्लांट बंद कर दिए. वहां के जो ट्रांसपोर्टर हैं. उनकी समस्या है. छत्तीसगढ़ में हमारा आंदोलन चल रहा है. रायपुर में इनकी क्या पॉलिसी होनी चाहिए. एग्रीकल्चर पर उस संबंध में हमारी सारी बातें डेलिगेशन की होंगी. क्या पता है यह उनको पता होगा वह सरकार में शामिल हैं इसकी जानकारी जो यात्रा निकाल रहे हैं या जो कांग्रेस के लोग हैं इसका जवाब वह देगे.'
ये भी पढ़ें -
Haldwani News: हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुटा प्रशासन, जानिए- क्या हैं तैयारियां