Rakesh Tikait Udham Singh Nagar Visit: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उधम सिंह नगर जिले में तिरंगा यात्रा निकाली. टिकैत ने तिरंगा यात्रा नानकमत्ता से शुरू की और इस तिरंगा यात्रा को काशीपुर में खत्म करने के बाद राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे. राकेश टिकैत अपने हजारों समर्थकों के साथ कृषि उत्पादन मंडी किच्छा पहुंचकर ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.


किसानों के उत्पीड़न के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार 
राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के उत्पीड़न के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है. तीनों कृषि कानून काले कानून हैं, जो हम पर थोपे गए हैं. मोदी सरकार के द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की घोषणा झूठी साबित हुई है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि अबकी बार वोट मांगने के लिए आने वाले नेताओं को वोट तभी दें जब किसान की आय दोगुनी हो जाए.


जारी रहेगी लड़ाई  
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की लड़ाई संयुक्त किसान मोर्चा लड़ रहा है. ये तब तक जारी रहेगी जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाते. काले कानून वापस जब तक होंगे किसान घर वापसी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन मंडी में किसानों का अनाज तोला जाता है तो किसान मंडी में तिरंगा झंडा क्यों नही फहरा सकता, मोदी सरकार तिरंगे पर पाबंदी लगाना चाहती हैं, ये भाजपा सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा.


लोगों ने किया स्वागत 
राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड की किच्छा कृषि उत्पादन मंडी से ये एक शुरुआत की गई है. अब आने वाले समय में प्रत्येक मंडी में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा और तिरंगा भी किसानों के द्वारा ही फहराया जाएगा. किच्छा के बाद राकेश टिकैत रुद्रपुर पहुंचे जहां उनको लड्डुओं से तोला गया और उनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया.



ये भी पढ़ें: 


UP: जेल में फिर शुरू होगा मुलाकातों का सिलसिला, कोरोना के चलते 16 महीने से लगी थी रोक


यूपी में 5 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक सम्मान, सीएम योगी ने की घोषणा