Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो शुगर मिलों को गन्ना नहीं देंगे किसान
Muzaffarnagar News: भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा गन्ने का नया सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन शुगर मिलों ने किसानों के गन्ने के मूल्य का बकाया भुगतान नहीं किया है.
Rakesh Tikait News: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के किसानों की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन सोमवार को शुरू हुआ था. इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पिछले गन्ने का भुगतान नहीं तो शुगर मिलों को गन्ना नहीं दिया जाएगा.
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि पिछले सत्र का बकाया भुगतान नहीं होने पर शुगर मिलों को इस सत्र में गन्ना नहीं दिया जाएगा. टिकैत ने कहा कि गन्ने का नया सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन शुगर मिलों (फैक्ट्रियों) ने किसानों के गन्ने के मूल्य का बकाया भुगतान नहीं किया है. उन्होंने ने कहा कि शामली में आंदोलनरत एक वृद्ध किसान की मौत हो जाने पर भी सरकार संवेदनशील नजर नहीं दिखाई दे रही है.
सरकार पर लगाए आरोप
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों, मजदूरों के हितों और समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने किसानों से एकजुटता का आह्नान करते हुए कहा कि आज हमें अपने अधिकार के लिए लंबे संघर्ष का संकल्प लेना है. भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि जो मिल किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान नहीं करेगी, उसे किसान अब अपनी फसल नहीं देंगे. ऐसे किसानों के लिए जिला प्रशासन डायवर्जन योजना लागू करते हुए दूसरी मिलों को उनके गन्ने की आपूर्ति की व्यवस्था करे.
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल
टिकैत ने कहा कि सरकार लागत देने की बात करती है, लेकिन अभी तक भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है. जिले में 68 किसान सेवा सहकारी समिति हैं, सभी पर एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए यह पहल की जा रही है.
गौरतलब है कि किसानों ने धरना सोमवार को शुरू किया था. किसानों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा.
UP Politics: JPNIC के गेट पर कूद-फांद को लेकर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बताई ऐसा करने की वजह
Rakesh Tikait