UP News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक और किसान आंदोलन (Farmers Protest) की चेतावनी दी है. उन्होंने किसानों से एकजुट रहने और आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है. टिकैत ने उनसे कहा है कि अगर वे अपने जीवन और जमीन की रक्षा करना चाहते हैं तो तैयार रहें. पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसानों को मुफ्त बिजली देने के अपने चुनावी वादे को पूरा नहीं किया. इसके अलावा गांवों में बिजली की बढ़ती दरों और अनियमित आपूर्ति की समस्या हल नहीं की जा रही है.


'जय जवान, जय किसान' पंचायत में पहुंचे टिकैत


टिकैत ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुजफ्फरनगर के बुढाना के बिटावड़ा गांव में पहली 'जय जवान, जय किसान' पंचायत को संबोधित किया और कहा कि वह आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में इसी तरह की कई पंचायतों को संबोधित करेंगे. टिकैत ने रक्षा सेवाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना पर भी सवाल उठाए. बीकेयू नेता ने आरोप लगाया कि बीजपा सरकार ने किसानों का शोषण किया है और चीनी मिलों द्वारा गन्ना बकाया का भुगतान न करने का मुद्दा भी उठाया है.


Allahabad University News: कल बंद रहेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, जानिए क्या है वजह और किस दिन से शुरू होंगी क्लासेस


गन्ना फेंकने की धमकी दे रहे हैं टिकैत


आने वाले पेराई सत्र में जिलाधिकारियों के कार्यालय में गन्ना डंप करने की धमकी देते हुए टिकैत ने कहा, 'मिलें बकाया का भुगतान नहीं कर रही हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.' टिकैत ने कहा कि किसान, गरीब और मजदूर कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'उनकी कई समस्याएं हैं, जिनका समाधान करने की जरूरत है, लेकिन सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है.'


ये भी पढ़ें -


Dharampal Singh Profile: जातीय समीकरण की जबरदस्त गोलबंदी, जानिए कौन हैं धर्मपाल सिंह जिनको BJP ने दी इतनी बड़ी जिम्मेदारीकिसान नेता राकेश टिकैत ने एक और आंदोलन करने की धमकी दी है. उन्होंने किसानों को तैयार रहने को कहा है.