यूपी: राकेश टिकैत की चेतावनी ...तो बंद कर देंगे रिलायंस के पेट्रोल पंप और मॉल
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रिलायंस के पेट्रोल पंप और मॉल को बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़े उद्योगपति अनाज को अपनी तिजोरी में भरकर रखेंगे.
अमरोहा. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रिलायंस के पेट्रोल पंप और मॉल को बंद करने की चेतावनी दी है. दरअसल, राकेश टिकैत बुधवार को अमरोहा नेशनल हाइवे जोया मे बने टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात भी की. टिकैत ने इस दौरान रिलायंस के पेट्रोल पंप और मॉल को बंद करने दी चेतावनी भी दी.
टिकैत की चेतावनी
उन्होंने कहा, "किसान आंदोलन को 6 महीने हो गए हैं. कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे हैं. सरकार अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में लोग भुखमरी से मरेंगे. क्योंकि यह बड़े उद्योगपति अनाज को अपनी तिजोरी में कैद कर कर रखेंगे."
टिकैत ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम रिलायंस कंपनी के पंप और मॉल भी बंद करेंगे. अगर फिर भी सरकार नहीं मानती है तो अबकी बार सीधे जिला अधिकारियों के कार्यालय भी बंद होंगे. किसानों को किसी भी तरीके से परेशान न किया जाए.
इससे पहले, राकेश टिकैत ने यह उम्मीद जताई है कि साल 2024 से पहले भारत सरकार मान जाएगी और इन तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा. टिकैत ने बुधवार को कहा कि 2022 में क्या असर होगा यह जनता चुनाव के आने पर बता देगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का पैसा बकाया है. टिकैत ने कहा- मेरे हिसाब से कोरोना बड़ा है, लेकिन सरकार के हिसाब से कानून बड़े हैं.
ये भी पढ़ें: