Rakhi Sawant ने क्यों बोला अपने 'स्वयंवर' को ढोंग, Shehnaz Gill and Paras Chhabra के शो को लेकर कही ये बड़ी बात
Rakhi Sawant ने टीवी पर हुए अपने स्वयंवर को ढोंग बताया है। उन्होंने Shehnaz Gill and Paras Chhabra के शो मुझसे शादी करोगे को लेकर भी बड़ी बात बोली है।
एबीपी गंगा। Bigg Boss-13 के बाद इन दिनों कलर्स टीवी पर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और पारस छाबड़ा paras chhabra का स्वयंवर 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse shaadi karogi) चर्चा में बना हुआ है। हालांकि, स्वयंवर से जुड़ा ये कोई पहला टीवी शो नहीं है। हम आपको बता दें कि टीवी पर पहली बार ड्रामा क्वीन नाम से मशहूर डांसर और एक्ट्रेसेज राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपना स्वयंवर रचाया था। इसके बाद टीवी की ही फेमस एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) का भी टीवी पर स्वयंवर हो चुका है। शहनाज और पारस के इस नए शो को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस बीच स्वयंवर को लेकर दिए एक बयान के बाद राखी साबंत सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्वयंवर को लेकर कई खुलासे किए हैं।
स्वयंवर से जुड़े शोज पर राखी का खुलासा
इस इंटरव्यू में राखी ने रिएलिटी शोज और स्वयंवर से जुड़े शोज को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसी दौरान टीवी पर प्रकाशित हुए राखी ने अपने स्वयंवर को ढोंग बताया। उन्होंने बताया कि वो महज एक रिएलिटी शो था और रिएलिटी शोज असली नहीं होते हैं। कोई भी सच में शादी नहीं करता है। राखी ने आगे कहा कि रिएलिटी शो में मेरी शादी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि टीवी पर शादी करने के लिए भला लड़का कौन सा मिलेगा। मुझे को कोई भी सही लड़का नहीं मिला।
पैसों के लिए किया था स्वयंवर वाला था: राखी
उन्होंने बताया कि शो पर मेरी शादी नहीं हुई। हमने सिर्फ सगाई की थी। वो भी सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए ये होता है। राखी ने बताया कि अगर आपको असलियत में शादी करनी है, तो आप कर सकते हैं, लेकिन अगर आप शादी नहीं करना चाहते हैं, तो चैनल आप पर शादी के लिए दबाव नहीं बना सकता है। अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि मैंने जरूरत के चलते स्वयंवर वाला शो किया था। मैंने उसी पैसे से मुंबई में एक फ्लैट खरीदा था।
शहनाज गिल की शादी को लेकर बोलीं राखी
वहीं, शहनाज गिल के शो 'मुझसे शादी करोगे' के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, 'शहनाज के पिता ने कहा था कि चैनल उन्हें 10 लाख रुपये दे रहा है। हालांकि, मुझे 1.5-2 करोड़ रुपए मिले थे।' राखी ने आगे कहा कि आज के स्वयंवर के शो में उतनी टीआरपी नहीं मिलती हैं, जितनी उनके समय में मिलती थी।
साल 2009 में राखी ने किया था स्वयंवर
बता दें कि साल 2009 में 'राखी का स्वयंवर' (Rakhi ka swayamvar) नाम के रिएलिटी शो में राखी सावंत ने स्वयंवर किया था, जिसमें देश से ही नहीं विदेश के लड़के भी आए थे। इस शो के दौरान राखी ने टोरंटो बेस्ड बिजनेसमैन इलेश पारुजनवाला से नेशनल टेलीविजन पर सगाई भी कर ली थी। हालांकि, कुछ महीनों बाद ही उन्होंने सगाई तोड़ दी और तब भी उन्होंने खुलेआम ये कहा था कि ऐसा उन्होंने सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए किया था।
2019 में राखी ने गुपचुप की शादी
इसके बाद साल 2019 में राखी साबंत ने अपनी शादी की खबर सांझा करके सबको चौंका दिया था। हालांकि, राखी की पति दिखते कैसे हैं, ये अबतक कोई नहीं जानता। दरअसल, फैंस सिर्फ राखी के पति का नाम ही जानते हैं, तो आजतक राखी ने उनकी तस्वीर कभी शेयर नहीं की है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई 2019 को मुंबई के JW Marriot होटल में राखी ने शादी की, जिसमें उनके परिवार के सिर्फ चार-पांच लोग ही शामिल हुए थे।
रतन राजपूत ने भी किया था स्वयंवर
बता दें कि राखी के स्वयंवर के अलावा 2009 में आए सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' फेम रतन राजपूत ने भी टीवी पर स्वयंवर किया था। इस शो के विजेता अभिनव शर्मा रहे, जिनसे रतन में शो में सगाई की। हालांकि, शो के दौरान उन्होंने शादी नहीं की। इस फैसले के पीछे रतन ने कहा कि वो पहले अपने पार्टनर को समझना चाहती हैं, इसलिए लिए वो सगाई के दौरान शादी की बजाय एक-दूसरे से डेटिंग करेंगे। हालांकि, इन दोनों की डेटिंग भी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और कुछ ही महीनों बाद दोनों अलग हो गए।
2010 में राहुल महाजन का हुआ स्वयंवर
इसके अलावा साल 2010 में राहुल महाजन ने भी टीवी पर स्वयंवर किया था। उनके इस शो का नाम 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' (Rahul dulhaniya le jayege) था। इस शो में राहुल ने डिम्पी से शादी कर ली थी। दोनों की ये शादी कुछ समय तक चली, लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। बता दें कि डिम्पी से तलाक लेने के बाद राहुल ने अपने से 18 साल छोटी Natalya Ilina से शादी कर ली।
यह भी पढ़ें:
अमृतसर के एक छोटे से घर से निकले, आज करोड़ों के हैं मालिक; अब इतनी महंगी जिंदगी जीते हैं kapil Sharma पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बने 'दूल्हा-दुल्हन', सोशल मीडिया पर छा गईं हैं ये तस्वीरें