Raksha Bandhan 2023: देहरादून में बीजेपी महिला मोर्चा ने वाहन चालकों के साथ मनाया रक्षाबंधन को त्योहार, बांधे रक्षा सूत्र
Raksha Bandhan: उत्तराखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने सचिवालय में लगी महिलाओं के स्टॉल पर जाकर रक्षाबंधन खरीदे और दून ऑटो यूनियन के पदाधिकारी के साथ ही वाहन चालकों को भी बांधे.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को बीजेपी (BJP) महिला मोर्चा हर्षोल्लास के साथ मान रही है. बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल (Asha Nautiyal) के नेतृत्व में महिला मोर्चा के पदाधिकारी ने दून ऑटो रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के पदाधिकरियों के साथ रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया. इस दौरान आशा नौटियाल ने दून ऑटो रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के अध्यक्ष राम सिंह (Ram Singh) को रक्षा सूत्र बांधे और उन्हें मिठाई खिलाई.
आशा नौटियाल का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के आर्थिक विकास को लेकर मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पाद को बेच रही हैं. पूरे प्रदेश में तकरीबन 22 लाख रुपये से अधिक के समान की बिक्री हो चुकी है.
ब्लॉक स्तर पर मेले का आयोजन कर रही धामी सरकार
नौटियाल का कहना है कि प्रदेश सरकार न सिर्फ ब्लॉक स्तर पर मेले का आयोजन कर रही है बल्कि सचिवालय में भी एक स्टॉल लगाई है, जहां महिलाओं के उत्पाद को बेचा जा रहा है. रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश सरकार उत्तराखंड के महिलाओं के आर्थिक विकास को लेकर एक बड़े योजना की शुरुआत की है. इसका लाभ प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं को मिल रहा है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार जिस तरह से नई योजना की शुरुआत की है, इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को भी आर्थिक तौर पर मजबूती मिल रही है.
आशा नौटियाल ने स्टॉल से खरीदे रक्षाबंधन
बता दें कि आशा नौटियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिवालय में लगी महिलाओं के स्टॉल पर जाकर रक्षाबंधन खरीदे और दून ऑटो यूनियन के पदाधिकारी के साथ ही वाहन चालकों को बांधे. वाहन चालकों के दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी नेहा शर्मा, अर्चना बागड़ी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा महानगर और सुषमा कुकरेती आदि मौजूद रहीं.