Raksha Bandhan 2023 Date and Muhurat: इस बार रक्षाबंधन को लेकर लोगों के मन में काफी दुविधा की स्थिति बनी हुई थी. सवाल तारीख के मतभेद का था. आखिर राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाए या फिर 31 अगस्त को. अब शुभ मुहुर्त को लेकर भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है. रामजन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. बता दें कि पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दो दिन पड़ने की वजह से तारीख रक्षाबंधन मनाए जाने को लेकर मतभेद पैदा हो गया था. आचार्य सत्येंद्र दास के बयान से भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है. अब भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व 30 अगस्त को रात में मनाया जाएगा. 


रक्षाबंधन के शुभ मुहुर्त पर भ्रम की स्थिति समाप्त


रामजन्मभूमि के आचार्य सत्येंद्र ने कहा कि रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त 30 अगस्त की रात 8 बजकर 4 मिनट से शुरू हो रहा है और उसी तारीख की रात 11.36 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. राखी का त्योहार इसी शुभ मुहुर्त में मनाया जाना चाहिए. दिन में शुभ मुहुर्त के सवाल पर उन्होंने साफ इंकार कर दिया. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त दिन में नहीं पड़ रहा है. 



रामजन्मभूमि के आचार्य सत्येंद्र दास का बयान


रक्षाबंधन त्योहार को बहन-भाई के बीच प्यार का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक राखी का पर्व है. पवित्र मौके पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है. बदले में भाई भी बहन को उपहार और रक्षा का वचन देता है. भारत में राखी का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल 30 अगस्त और 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाए जाने की बात कही थी. अब रक्षाबंधन पर्व की तारीख का मतभेद रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने समाप्त कर दिया है. 


UP News: गाजियाबाद में छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, सीएम योगी को लिखा था लेटर