Raksha Bandhan 2023: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज बहनें भाइयों को रक्षासूत्र बांध रही हैं. भाई बदले में बहन को उपहार और रक्षा का वचन दे रहे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) से प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी वकील एपी सिंह (AP Singh) को राखी बांधकर आशीर्वाद लिया. वकील एपी सिंह ने सचिन की पत्नी बनी सीमा को मिठाई खिलाने के साथ उपहार दिया. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है.


सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह को बांधी राखी


सीमा हैदर ने पवित्र पर्व मनाकर काफी खुशी जताई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने की कोशिश में जुटे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति के पास याचिका दायर की है. राखी बंधवाने पहुंचे वकील एपी सिंह ने एक बार फिर नागरिकता दिलाने की कानूनी लड़ाई में साथ देने का वादा किया. पबजी खेलते-खेलते सचिन के प्रेम में पड़ी चार बच्चों की मां ने सरहद लांघकर सुर्खियां बटोरी थी. मीडिया का ध्यान बटोर रही सीमा हैदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी राखी भेज चुकी है.


बदले में क्या दिलाएंगे भारत की नागरिकता?


सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर 'कराची टू नोएडा' नाम से फिल्म बन रही है. फिल्म का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' रिलीज होने के बाद धूम मचा रहा है. भारत आने के बाद सीमा हैदर सनातन धर्म के रीति-रिवाजों का पालन कर रही हैं. हरियाली तीज के मौके पर सीमा हैदर ने पूजा पाठ की और हरे रंग की साड़ी पहनी. गले में मंगलसूत्र, माथे पर सिंदूर और सुहागिनों की तरह श्रंगार भी किया था. वकील एपी सिंह के साथ स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने घर की छत पर तिरंगा झंडा लहराकर भारत माता की जय के नारे लगाए थे. 


Lok Sabha Election 2024: मायावती के इस एलान से यूपी में साफ हुई INDIA गठबंधन की तस्वीर? जानें कौन- कौन दल हैं साथ