Raksha Bandhan 2023: भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो गई है. इस पावन पर्व पर बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी आयु का कामना करती है वहीं भाई भी बहन की सदैव रक्षा करने का वचन देता हैं. इस बीच यूपी के उन्नाव (Unnao) में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक अनूप मिश्र की पहल पर एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को राखी बांधी और उनकी रक्षा का संकल्प लिया.

 

उप निरीक्षक अनूप मिश्र 'ट्री मैन' के नाम से भी मशहूर हैं. वो अब तक एक लाख से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. इसी कड़ी में उन्होंने रक्षा बंधन के पर्व पर ये अनूठी पहल की. रक्षा बंधन के अवसर पर उन्नाव में रक्षा मंदिर के नाम से ‘‘वृक्ष रक्षा-जन सुरक्षा’’ की मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहिम के तहत उन्होंने शनिवार को सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के हिंदूखेड़ा जूनियर हाईस्कूल में पहुंच कर बच्चों के साथ पेड़ों को पर्यावरण राखी बांधी.

  

बच्चों ने पेड़ों को बांधी राखी

इस दौरान स्कूल प्रांगण में पर्यावरण रक्षा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत पेड़ पौधों की पूजा अर्चना से हुई. बच्चों ने पेड़ों को तिलक लगाकर आरती की. इसके बाद हाथ से बनाई गई पर्यावरण राखी को बच्चों द्वारा पुलिस अंकल के साथ पेड़ पौधों को बांधा गया और उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया.

 

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने कहा कि पेड़ों के साथ रक्षा बंधन की संकल्पना के पीछे नई पीढ़ी में पर्यावरण के साथ आत्मीय संबंध और भावनात्मक रिश्ता बनाने का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि लगातार काटे जा रहे पेड़ों के चलते पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. नतीजे में दमा, थायराइड, मोटापा, त्वचा रोग, दिमागी बुखार के अलावा विभिन्न प्रकार के कैंसर सहित कई तरह की लाइलाज बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पेड़-पौधे जीवधारी है, वे हमारे जीवन रक्षक है, वे हमारे मित्र हैं. 

 

अनूप मिश्र ने कहा, यह मुहिम रक्षाबंधन पर्व तक चलाई जाएगी. जिसमें स्कूलों और पार्कों में पेड़ों को राखी बंधवा कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया जाएगा. इस पर्यावरण संरक्षण सरोकार में पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय, अंजू पाण्डेय, सहायक शिक्षक सुरेश कनौजिया का विशेष सहयोग रहा.