एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttarakhand: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए खुशखबरी, डाक विभाग की ओर से शुरू की गई ये खास सुविधा
Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही महिलाओं की भीड़ डाकघरों में देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए डाक विभाग ने खास सुविधा शुरू की है.
Raksha Bandhan 2023: भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) आने वाला है. जिसे लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रक्षाबंधन पर अक्सर जो बहनें अपने भाई के घर नहीं पहुंच पाती हैं वो भाईयों को राखी भेजना शुरू कर देती हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं राखियां पोस्ट करने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस में पहुंच रही है. ऐसा ही नजारा देहरादून में देखने को मिला, लेकिन इस बार इन बहनों को एक नई सुविधा दी गई है.
रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही महिलाओं की भीड़ डाकघरों में देखने को मिल रही है. सुबह के वक्त से ही बहनें अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए पहुंच रही है, ऐसे में डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए घंटाघर स्थित जीपीओ में चार स्पेशल काउंटर खोले हैं. जिसमें तीन काउंटर शाम सात बजे तक और चौथा काउंटर रात बारह बजे तक खुला रहेगा. बता दें कि जैसे-जैसे रक्षाबंधन का त्योहार पास आ रहा है, जीपीओ में भी राखी पोस्ट करने वालों की भीड़ बढ़ रही है यहां हर रोज 1000 से ज्यादा लोग राखी पोस्ट करने पहुंच रहे हैं.
राखी के लिए खोले गए स्पेशल काउंटर
इसे देखते हुए डाक विभाग ने चार स्पेशल काउंटर खोल दिए हैं सीनियर पोस्ट मास्टर टी.एस गुसाई ने बताया कि सामान्य दिनों में काउंटर साढे पांच बजे तक खुलते थे, लेकिन त्योहार को देखते हुए अब स्पेशल काउंटर बनाए गए हैं, टी.एस गुसाई ने कहा कि राखी पोस्ट करने वालों के लिए रक्षाबंधन तक काउंटर रविवार के दिन भी खुले रहेंगे. इस दिन राखी के लिए लिफाफे और टिकट काउंटर पर ही उपलब्ध रहेंगे, टी.एस गुसाई ने कहा पहले ज्यादातर लोग राखी साधारण डाक से भेजते थे मगर अब स्पीड पोस्ट से भेजना पसंद कर रहे हैं.
स्पीड पोस्ट से भेज रही हैं बहनें राखियां
स्पीड पोस्ट से राखी जल्दी उनके परिजनों तक पहुंच सकती है इसके लिए अब ज्यादातर स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस भी पहली बार इस प्रकार से सुविधाएं दे रहा है कि बहनें अब अपने भाइयों को रात 11 बजे तक आकर भी राखी पोस्ट कर सकती हैं. उत्तराखंड में हजारों की संख्या में लोग देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात होते हैं, ऐसे में उनकी बहन है हमको राखी भेजती हैं अब इन बहनों को सुविधा देते हुए डाक विभाग ने भी एक अच्छी शुरुआत की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion