Raksha Bandhan 2024: वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी से बनी राखियों की रही बंपर मांग, 7000 रुपए तक है कीमत
UP News: रक्षा बंधन आज देशभर में मनाया जा रहा है. इस बार वाराणसी के मशहूर गुलाबी मीनाकारी पर बनी राखियों की भी बाजारों में खूब मांग रही. इन राखियों का व्यापार करोड़ों में हुआ है.
![Raksha Bandhan 2024: वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी से बनी राखियों की रही बंपर मांग, 7000 रुपए तक है कीमत Raksha Bandhan 2024 Varanasi pink Meenakari Rakhi demand business worth about one crore ann Raksha Bandhan 2024: वाराणसी के गुलाबी मीनाकारी से बनी राखियों की रही बंपर मांग, 7000 रुपए तक है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/3857c1910727ab491faec6cb0c615dd41724045756732898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन आज देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है. हफ्तों पहले से ही अपने भाइयों के लिए बहनों द्वारा आकर्षक प्रकार की राखियों को पसंद किया जाता है. इस बार वाराणसी के मशहूर गुलाबी मीनाकारी पर बनी राखियों की भी बाजारों में खूब मांग रही. कारीगरों को 3 महीने पहले ही बड़ी संख्या में इसके आर्डर मिल गए थे. बीते 4 वर्षों से गुलाबी मीनाकारी पर आधारित आकर्षक प्रकार की राखियों को तैयार किया जाता रहा है लेकिन इस बार इन राखियों का व्यापार करोड़ों में हुआ है.
![भाइयों के नाम पर आधारित राखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/05d38a2b0aab42f79ffeec72e159de641724045968452898_original.jpg)
वाराणसी में दशकों से गुलाबी मीनाकारी पर आधारित अलग-अलग मॉडल तैयार करने वाले कुंज बिहारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर 3 महीने पहले ही गुलाबी मीनाकारी पर आधारित राखियों के आर्डर हमें मिले थे. गुलाबी मीनाकारी की मदद से तैयार होने वाली राखियां 3 प्रकार की है. जिसमें एक सामान्य आकृति से जुड़े हैं, दूसरा नाम पर आधारित है और तीसरा पत्थर-रत्न से जड़ित राखियों को तैयार किया गया है. हम इस विशेष प्रकार के राखियों को बनाने का व्यापार खासतौर पर बीते 4 वर्षों से कर रहे हैं. पिछली बार तकरीबन 45 लाख का व्यापार हुआ था और इस बार रिकॉर्ड 1 करोड़ का व्यापार हो चुका है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दुगना इजाफा देखा गया है.
![गुलाबी मीनाकारी से बनी राखियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/19/2fab52b77e4d9720f6c8a7afc5ad0f3b1724046098852898_original.jpg)
रत्न वाले 5000 से ऊपर तो नाम वाली राखियां 500 से शुरू
कुंज बिहारी ने बताया कि ऐसी राखियों का न केवल वाराणसी से बल्कि देश के अलग-अलग शहरों से भी खूब डिमांड देखने को मिली. बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए इन आकर्षक राखियों को काफ़ी पसंद किया गया. भाइयों के नाम पर आधारित राखी का दाम 500 से 1500 रुपए जबकि रत्न - पत्थर जड़ित तैयार की गई राखियों का दाम 5000-7000 रुपए निर्धारित है, जिसमें मानिक पन्ना जैसे भी रत्न जड़ित राखी है. निश्चित ही इस बार रक्षाबंधन पर्व पर ऐसी खास किस्म की राखियों की मांग हमारे व्यापार को और गति देने वाली रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अयोध्या में लाइटों की चोरी पर CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)