UP News: भाई-बहनों के अनमोल रिश्ते को खास बनाने वाले त्योहार रक्षाबंधन की देशभर में धूम देखने को मिली. इस दौरान बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की है. इसी बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश की जेलों में भी रक्षाबंधन की धूम देखने को मिली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां 78,746 बहनों ने जेल पहुंच कर अपने भाइयों को राखी बांधी है.


राखी का त्योहार सभी के लिए बेहद खास होता है और इस बार उत्तर प्रदेश की जेल में भी भारी संख्या में बहनों ने पहुंचकर अपने भाइयों को राखी बांधी है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की जेलों में आने वाली बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. इस बार कुल 78,746 बहनों ने यूपी की जेलों में बंद अपने भाइयों के पास जाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा.


गाजियाबाद की जेल में सबसे ज्यादा बहनें पहुंची


राखी का त्योहार पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रखी बांधी और उनके स्वास्थ्य और सफल जीवन की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उनके जीवन के हर पथ पर साथ देने का वादा किया. सबसे अधिक संख्या में गाजियाबाद जेल में पहुंचकर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रखी बांधी. गाजियाबाद में कुल 4435 बहनें पहुंची थी. वहीं सबसे कम देवबंद जेल में बहनें पहुंची, देवबंद में 40 बहनों ने पहुंच कर अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा.


परिजनों के लिए की गई उत्तम व्यवस्था


डीजी कारागार एस एन साबत ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन यूपी की सभी जेल में भाई बहन के पर्व को देखते हुए कैदियों से मिलने आई बहनों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी. 78,746 बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी और सही रास्ते में चलने का वचन मांगा. इस त्योहार के दृष्टिगत मिलने आने वाले लोगों के लिए पानी की व्यवस्था और मिलने आए परिवार के लिए बैठने उठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा जो भी लोग आए उन्हें कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत किसी भी जेल में नहीं हुई.


इसे भी पढ़ें:
UP News: वन नेशन, वन इलेक्शन पर सपा की प्रतिक्रिया, कहा- 'क्षेत्रीय दलों को समाप्त कर देना चाहती है बीजेपी'